Air India:दिल्ली हवाई अड्डे पर एअर इंडिया का विमान क्षतिग्रस्त, इंजन में फंसा सामना; बाल-बाल टला हादसा - Air India Aircraft Damaged At Delhi Airport Luggage Stuck In The Engine Major Accident Narrowly Averted
दिल्ली हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह एअर इंडिया के एक एयरबस ए350 विमान का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। एयरलाइन के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब विमान टैक्सी (टेक-ऑफ या लैंडिंग के बाद रनवे पर चल रहा था) कर रहा था और घना कोहरा था। इसी दौरान विमान ने एक बैगेज कंटेनर को अपने इंजन में खींच लिया, जिससे इंजन को नुकसान पहुंचा। बता दें कि एअर इंडिया की ये फ्लाइट दिल्ली से न्यूयॉर्क (जेएफके) जा रही थी। फ्लाइट को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा क्योंकि ईरानी हवाई क्षेत्र अचानक बंद हो गया था।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
हादसे के बाद जहां ओर यात्रियों और आम लोगों में थोड़ी अफरातफरी मची, वहीं एअर इंडिया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। समय रहते एयरलाइन ने विमान को तुरंत सुरक्षित पार्किंग एरिया में खड़ा किया। यह भी बताया गया है कि इस घटना में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई। इसके साथ ही विमान को पूरी तरह जांच और जरूरी मरम्मत के लिए ग्राउंड कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों के लिए क्या कर रहा एयरलाइन?
दूसरी ओर एअर इंडिया ने प्रभावित यात्रियों के लिए भी कदम उठाए। एयरलाइन ने कहा कि उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट्स और रिफंड की सुविधा दी जा रही है। इस दौरान एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
डीजीसीए की जांच में कौन सी बातें आई सामने?
वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि इंजन में यह विदेशी वस्तु कैसे फंस गई। एअर इंडिया ने चेतावनी दी है कि कुछ A350 रूट्स पर फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं।