हादसा टला:ईरान के हवाई क्षेत्र से लौटी एअर इंडिया की फ्लाइट...दिल्ली में कंटेनर से टकराया; इंजन क्षतिग्रस्त - Air India Plane Engine Damaged After Hitting Container While Taxiing On Delhi Airport Runway

हादसा टला:ईरान के हवाई क्षेत्र से लौटी एअर इंडिया की फ्लाइट...दिल्ली में कंटेनर से टकराया; इंजन क्षतिग्रस्त - Air India Plane Engine Damaged After Hitting Container While Taxiing On Delhi Airport Runway

विस्तार Follow Us

बृहस्पतिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एअर इंडिया की न्यूयॉर्क जाने वाली A350 फ्लाइट को ईरान के हवाई क्षेत्र के अचानक बंद होने के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा। सुरक्षित लैंडिंग के बाद, विमान जब घने कोहरे में रनवे पर टैक्सी कर रहा था, तभी एक ग्राउंड कंटेनर उसके दाहिने इंजन से टकरा गया। इस टक्कर से विमान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा है। घटना के तुरंत बाद, विमान को निर्धारित पार्किंग स्टैंड पर ले जाया गया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
विज्ञापन विज्ञापन

एअर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की पूरी तकनीकी जांच की जा रही है। विमान के दाहिने इंजन में आई खराबी के कारण, एहतियात के तौर पर विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है। इसका उद्देश्य आवश्यक निरीक्षण और मरम्मत कार्य को पूरा करना है। इस घटना के संभावित प्रभाव के रूप में, कुछ A350 रूट की उड़ानों पर असर पड़ सकता है। एयरलाइन ने यात्रियों को किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और उन्हें नवीनतम जानकारी से अवगत कराते रहने का आश्वासन दिया है।

हवाई अड्डे के अधिकारियों और एअर इंडिया की टीमें मिलकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों। विमान के इंजन की मरम्मत के बाद ही यह उड़ान भरने की स्थिति में होगा, और तब तक यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजार करना पड़ सकता है।

View Original Source