‘तान्हाजी’ का सेकेंड पार्ट बनाएंगे अजय देवगन? फिल्म के छह साल पूरे होने पर दी हिंट; इस वजह से उठा सवाल - Ajay Devgn Hints To Make Tanhaji Second Part Or Sequel On Sixth Anniversary Of The Film He Shares Post
विस्तार Follow Us
अजय देवगन की साल 2020 में आई सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को रिलीज हुए आज छह साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अजय देवगन ने एक पोस्ट साझा की है। अब अजय की इस पोस्ट ने लोगों में ये उत्सुकता जगा दी है कि क्या ‘तान्हाजी’ का सेकंड पार्ट भी आ रहा है? क्या अजय देवगन एक बार फिर किसी मराठा योद्धा की कहानी को लेकर आने वाले हैं? जानिए क्यों लगने लगे ऐसे कयास? अजय की पोस्ट में ऐसा क्या है खास?
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कैप्शन ने खींचा ध्यान
अजय देवगन ने ‘तान्हाजी’ के छह साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में अजय ने फिल्म के अलग-अलग सीन के ऑयल पेंटिंग वाले पोस्टर साझा किए हैं। इनमें अजय के साथ काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर के भी पोस्टर नजर आ रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही अजय देवगन के कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा है। अजय ने मराठी में कैप्शन लिखा, जिसका अर्थ है ‘किला तो आ गया लेकिन शेर चला गया।’ इसके साथ ही अजय ने कैप्शन में लिखा, ‘लेकिन कहानी अभी पूरी नहीं हुई।’ अजय के इस कैप्शन के बाद ही फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर कयास लगने लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालुसरे की कहानी है फिल्म
साल 2020 में रिलीज हुई ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का निर्देशन भी ओम राउत ने किया है। जबकि फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 17वीं सदी के मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालुसरे की कहानी पर आधारित है। फिल्म में काजोल ने तान्हाजी की पत्नी सावित्रीबाई की भूमिका निभाई है। जबकि सैफ अली खान फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आए हैं। उन्होंने महाराजा उदयभान सिंह राठौर की भूमिका निभाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।