Aktu: Colleges Will Open Their Own Local Chapters - Lucknow News

Aktu: Colleges Will Open Their Own Local Chapters - Lucknow News

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के संबद्ध संस्थानों में स्वयं- एनपीटीएल के लोकल चैप्टर खोले जाएंगे। इसके माध्यम से बीटेक छात्रों की ओर से ऑनलाइन किए जा रहे कोर्स का सत्यापन और मॉनिटरिंग की जाएगी। विवि की ओर से इसके लिए संबद्ध कॉलेजों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
विवि प्रशासन ने कहा है कि बीटेक के छात्र मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्स (मूक्स) से कई कोर्स स्वयं पोर्टल पर जाकर कर रहे हैं। इनके क्रेडिट भी छात्रों की पढ़ाई में जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में इन कोर्स व छात्रों की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे सर्टिफिकेट के सत्यापन की जरूरत है। इसके तहत सभी संबद्ध कॉलेज अपने यहां स्वयं-एनपीटीएल का लोकल चैप्टर शुरू करेंगे। विज्ञापन विज्ञापन
विवि के डीन स्नातक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया है कि यह लोकल चैप्टर अपने यहां के छात्रों की ओर से किए जा रहे कोर्स की निगरानी करेंगे। उसके बारे में जानकारी रखेंगे और इसे लोकल चैप्टर पर अपलोड भी करेंगे। इससे विवि इन छात्रों को उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए सर्टिफिकेट के आधार पर क्रेडिट दे सकेगा। सभी संबद्ध कॉलेजों को इस प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू करना है। छात्रों को इस लोकल चैप्टर के माध्यम से ही आना है। इन्हीं छात्रों को मूक्स के कोर्स का एकेडमिक लाभ दिया जाएगा। कॉलेजों के पास यह अधिकार होगा कि वह छात्रों के द्वारा ऑनलाइन किए जा रहे कोर्स को खोलकर देख भी सकेंगे।

View Original Source