'हक' देखने के बाद आलिया भट्ट बनीं यामी गौतम की फैन, लिखा- 'आप सोने के समान...' - Alia Bhatt Becomes Yami Gautam Fan After Watching Haq

'हक' देखने के बाद आलिया भट्ट बनीं यामी गौतम की फैन, लिखा- 'आप सोने के समान...' - Alia Bhatt Becomes Yami Gautam Fan After Watching Haq

विस्तार Follow Us

आलिया भट्ट ने हाल ही में फिल्म 'हक' देखी। आलिया को 'हक' बेहद पसंद भी आई। जिसे लेकर आलिया ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यामी के बारे में कुछ खास लिखा है और साथ ही यह भी बताया है कि वह अब उनकी फैन बन गई हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

आलिया का पोस्ट
नेटफ्लिक्स पर आने के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने 'हक' को देखा और अपनी राय दी। आलिया से पहले कियारा आडवाणी ने भी यामी की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था, 'अभी नेटफ्लिक्स पर 'हक' देखी, यामी गौतम, क्या शानदार परफॉर्मेंस थी।' आलिया भट्ट ने यामी गौतम के अभिनय की बहुत तारीफ की है। आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'क्वीन यामी गौतम, 'हक' में आप कला, दिल और सोने की तरह चमक रही हैं। यह मेरे अब तक के सबसे अच्छे महिला किरदारों में से एक है... जैसा मैंने फोन पर भी कहा था... मैं यामी की बहुत बड़ी फैन हूं और आपके आने वाले सभी कामों का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।'
Article Image

विज्ञापन विज्ञापन

किसके बारे में है फिल्म हक?
फिल्म में यामी गौतम ने शाजिया बानो का किरदार निभाया है और इमरान हाशमी ने वकील की भूमिका की है। इसके अलावा वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और परिधि शर्मा जैसे कलाकार भी हैं। निर्देशक सुपर्ण वर्मा हैं। फिल्म 'हक' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली। वहीं अब ओटीटी पर भी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो सुप्रीम कोर्ट के एक बड़े फैसले से प्रेरित है। दर्शकों और समीक्षकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई।

2026 में किस फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट?

आलिया भट्ट निर्देशक शिव रावेल की फिल्म 'अल्फा' में शरवरी और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगी। इसकी रिलीज डेट अब 17 अप्रैल 2026 कर दी गई है। साथ ही वो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी, जो 2026 में रिलीज हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 'एक हैं नदीम और माही...', तलाक के बाद माही विज ने मनाया बेस्ट फ्रेंड का जन्मदिन, बेटी ने बुलाया 'अब्बू'

View Original Source