Alia Bhatt In Jeans Shirt And Blazer,कपूर खानदान की 32 साल की बहू ने दिखाया असली रूप, जींस के साथ ब्लेजर पहन सबसे आगे निकलीं आलिया, लगीं एकदम धांसू - alia bhatt style in jeans shirt and blazer shows how to look stylish during winter women can take inspiration - Fashion News

Alia Bhatt In Jeans Shirt And Blazer,कपूर खानदान की 32 साल की बहू ने दिखाया असली रूप, जींस के साथ ब्लेजर पहन सबसे आगे निकलीं आलिया, लगीं एकदम धांसू - alia bhatt style in jeans shirt and blazer shows how to look stylish during winter women can take inspiration - Fashion News

आलिया भट्ट की स्टाइल दिखाकर सबका दिल जीत ले जाने की पुरानी आदत है। लेकिन कपूर खानदान की बहुरानी बनने के बाद से तो वो स्टाइल मारने में 4 कदम आगे निकल गई हैं। इस बार भी डीवा ने असली रूप दिखाने के लिए छोटी-छोटी ड्रेसेस नहीं, बल्कि ऊपर से लेकर नीचे तक शरीर को ढक कर स्वैग दिखाया। दरअसल, आलिया भट्ट के ब्रांड Ed-a-Mamma के नए प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट के मौके पर कई लोगों की भीड़ लगी, लेकिन हसीना सबसे आगे निकल गईं।

ब्लेजर वाला स्टाइल दिखाने के साथ आलिया ने यह भी दिखा दिया कि वो एक्टिंग के साथ बिजनेस करना भी जानती हैं। ब्रांड की मालकिन साहिबा का यह रूप लोगों को इतना मस्त लगा कि अब उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छा गई हैं। आप भी देखें वायरल फोटोज। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@priyankarkapadia, edamamma)



आलिया का लेटेस्ट लुक है अलग

आलिया का लेटेस्ट लुक है अलग

आलिया को सूट-साड़ी में आपने कई बार देखा होगा। छोटी-छोटी ड्रेसेस पहनकर ग्लैमर का तड़का लगाने में भी वो आगे रहती हैं। लेकिन इस बार आलिया ने जींस, शर्ट और ब्लेजर पहनकर स्ले किया। उनका लुक सिंपल और स्टनिंग नजर आया। आलिया के स्टाइलिश अवतार के पीछे प्रियंका कपाड़िया का हाथ जो कि फेमस सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट हैं। 32 साल की एक्ट्रेस के पहले भी कई लुक की स्टाइलिंग वो कर चुकी हैं।

लग्जरी फैशन हाउस की पहनी है शर्ट

लग्जरी फैशन हाउस की पहनी है शर्ट

आलिया लग्जरी फैशन हाउस maje की शर्ट पहनी दिख रही हैं, जो कि कॉटन से बनी है। शर्ट के बोल्ड कॉलर लुक को पॉवरफुल, तो लॉन्ग स्लीव्स लुक को क्लासी बना रही हैं। लुक को खास बनाने के लिए चेस्ट पर पॉकेट भी दी गई है। और, सबसे यूनिक एलिमेंट दिखा इस शर्ट के कॉलर पर लगी जूलरी। इससे आलिया का नया लुक अट्रैक्टिव बन रहा है।

हजारों में है शर्ट की कीमत

हजारों में है शर्ट की कीमत

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आलिया का भी नाम आता है। ऐसे में वो अपने पहनावे से रईसी दिखाने का मौका कभी भी हाथ से नहीं जाने देती हैं। आलिया की शर्ट की कीमत भी maje ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लगभग 13 हजार रुपये दी गई है। सुनने में 1 शर्ट पर 13 हजार रुपये खर्च करना ज्यादा लग सकता है लेकिन आलिया के लिए यह प्राइज ज्यादा नहीं है।

वाइड लेग जींस दिखीं परफेक्ट

वाइड लेग जींस दिखीं परफेक्ट

शर्ट के साथ आलिया ने levis ब्रांड की जींस पेयर की जिसकी डॉर्क टोन लुक को हाइलाइट कर रही है। जींस का हाई वेस्ट, वाइड और परफेक्ट फिट वाला डिजाइन है जिससे आलिया का लुक कूल बन रहा है। ब्रांड की वेबसाइट के मुताबिक, इस जींस की कीमत 4,209 रुपये है। बॉट्मस पर बिना ज्यादा पैसे लुटाए भी आलिया कमाल की दिखीं।

विंटेज ब्लेजर हो रहा है हाइलाइट

विंटेज ब्लेजर हो रहा है हाइलाइट

​जींस और शर्ट वाले लुक को क्लासिक और स्मार्ट बनाता दिखा आलिया का विंटेज ब्लेजर। ब्राउन, ब्लैक और वाइट टोन वाला अटायर लुक में एलिगेंस ऐड कर रहा है। इसके स्ट्रक्चर्ड कॉलर और पफ शोल्डर लुक में पॉवर ऐड कर रहे हैं। जबकि बटन से प्रोफेशनल लुक कैजुअल भी बन रहा है। आलिया के ब्लेजर पर 4 पॉकेट्स ऐड की गई हैं।

अब वीडियो पर भी डालें एक नजर

​ View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आलिया से लें सीख

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आलिया से लें सीख

आलिया की तरह सर्दियों में आप भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। जींस और शर्ट सबके पास होती ही है। साथ में आपको बस एक क्लासी डिजाइन वाला ब्लेजर चाहिए होगा। फिर लाइट मेकअप, हील्स या शूज और एक परपेक्ट हेयर स्टाइल आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।



आलिया का स्टाइलिश और बॉसी लुक देखकर फैंस इंप्रे हो गए हैं और तभी उनकी तस्वीरों पर जमकर लाइक्स आ रहे हैं।

View Original Source