Alien News:कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा, जानकर हिल जाएंगे आप - Woman Claims Daily Alien Encounters Ufo Sightings

Alien News:कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा, जानकर हिल जाएंगे आप - Woman Claims Daily Alien Encounters Ufo Sightings

{"_id":"6968d80f44b5ee5f400f172b","slug":"woman-claims-daily-alien-encounters-ufo-sightings-2026-01-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Alien News: कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा, जानकर हिल जाएंगे आप","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}} Alien News: कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा, जानकर हिल जाएंगे आप फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Thu, 15 Jan 2026 05:35 PM IST सार

Alien News: एक महिला ने चौंकाने वाला दावा किया है। महिला का कहना है कि उससे हर दिन मिलने के लिए एलियन आते हैं। उसके दावे ने सनसनी मचाकर रख दी है। 

विज्ञापन woman claims daily alien encounters ufo sightings 1 of 5 कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा - फोटो : Adobe Stock Reactions

Link Copied

Alien News: एलियन और यूएफओ को लेकर अलग-अलग दावे करते हैं। दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जो एलियन देखने का दावा करते हैं। अब इस बीच एक ऐसी ही खबर सामने आई है। एक महिला ने हैरान करने वाला दावा किया है। उसका कहना है कि वह रोज एलियन को देखती है। 

loader

महिला का कहना है कि बीते पांच साल से एलियन के संपर्क में है। उसने बताया कि एलियन कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं। महिला के दावे के मुताबिक, एलियन उससे हर दिन मिलने के लिए आते हैं। 

 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम लिली नोवा है। उसने दावा किया है कि वह नवंबर 2021 से अपने एलियन अनुभवों का नोट तैयार कर रही हूं। उसका दावा है कि प्रतिदिन यूएफओ या अलौकिक प्राणियों को देखती हैं और वो उनसे मिलने के लिए आती है।

 

लिली नोवा का कहना है कि बोरियत से बचने के लिए एस्ट्रोफोटोग्राफी करती है। उसने इसे एक शौक के रूप में अपनाया है। एस्ट्रोफोटोग्राफी नवंबर 2021 में पहली बार खगोलीय घटना देखने को मिली।  Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं woman claims daily alien encounters ufo sightings 2 of 5 कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा - फोटो : Adobe Stock

कैसे एलियन से मिली महिला? 
 

लिली नोवा ने दावा किया है कि उसे हर दिन आसमान में उड़ते गोले, मेटल के अंतरिक्ष यान और यहां तक कि एलियन नजर आने लगे।   सेंट लुइस, मिसौरी की रहने वाली लिली ने कहा कि उससे हल्के नीले रंग की त्वचा वाली एक एलियन मिलने केलिए आई थी। उसके बाल नहीं थे और उसने स्किन फिट ग्रे सूट पहन हुआ था।  विज्ञापन विज्ञापन woman claims daily alien encounters ufo sightings 3 of 5 कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा - फोटो : Adobe Stock

क्या हुआ पहली मुलाकात के दौरान?

महिला ने कहा कि जब वो एलियन से पहली बार मिली थी, वो हिल गई थी। उसका कहना है कि एक रात मैं ताजी हावी के लिए बाहर गई और पड़ोस के ऊपर मंडराती तेज रोशनी पर मेरी नजर पड़ी।  महिला ने कहा कि मैंने जांच किया था, तो पता चला कि वो यूएफओ था। उसने कहा कि वास्तव में उस यान का आकार त्रिकोणीय था, जो मैं देख सकती थी। 


NASA ISS: क्यों मिशन को बीच में खत्म कर धरती पर लौट आए नासा के अंतरिक्ष यात्री? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

woman claims daily alien encounters ufo sightings

4 of 5 कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा - फोटो : Adobe Stock

कैसे दिखते हैं एलियन?

महिला ने बताया है कि उसने अनुभवों के दौरान देखा कि एलियन कैसे दिखते हैं? उसका कहना है कि उसने जिन  पहले प्राणियों को देखा उनमें से एक हल्के नीले रंग की त्वचा वाली एक लड़की थी। उसका कहना है कि उसने हल्के सुनहरे बालों, गोरी और दमकती त्वचा और चमकीली नीली आंखों वाले प्राणियों के समूह को भी देखा है। वह कहती है कि  मेरा मानना है कि वे टेलीपैथी के माध्यम से अपनी तस्वीरें मुझे भेजते हैं। 


Viral Video: दुल्हन की ग्रैंड एंट्री के दौरान, पीछे फोटोग्राफर ने कर दिया ऐसा काम, देखें वीडियो

विज्ञापन woman claims daily alien encounters ufo sightings 5 of 5 कैसे दिखते हैं और क्या पहनते हैं एलियन? महिला ने किया चौंकाने वाला दावा - फोटो : Adobe Stock

क्या एलियन को बुला सकती है महिला? 

महिला का दावा है कि इस घटना ने दुनिया के प्रति उसे दृष्टिकोण को पूरी तरह से बदल दिया है और उसने ब्रह्मांड और अन्य प्राणियों के बारे में बहुत कुछ सीखा है। उसका कहना है कि जब वह शांति, खुलेपन और संतुष्टि की स्थिति में होती हैं, तब वह एलियन के साथ संपर्क स्थापित कर सकती है। महिला का दावा है कि उसने एक तरह का सिक्स सेंस विकसित कर लिया, जिससे उससे पता चल जाता है कि कब एलियन आने वाले हैं। उसका दावा है कि वो एलियन को बुला सकती है।  Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more updates in Hindi.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source