Aligarh News:संरक्षित पशु का मीट निकलने पर अतरौली में हंगामा कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, लगाया जाम - Jam In Atrauli
विस्तार Follow Us
अलीगढ़ के हरदुआगंज में पिछले दिनों पकड़ा गया मीट प्रयोगशाला में जांच के बाद संरक्षित पशु का निकलने पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने अवंतीबाई चौराहे पर प्रदर्शन करते जाम लगा दिया। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
यह भी पढ़ें ... Aligarh: संरक्षित पशु का निकला मीट, मीट विक्रेता सहित दो पर रिपोर्ट दर्ज, एक आरोपी को पकड़ कर भेजा जेल
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर करीब 12.30 बजे लगाए गए जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई जो मरीज को लेकर दिल्ली जा रही थी। हालांकि जाम लगाए लोगों ने ही एक-दूसरे को हटाकर एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाया जिस पर करीब दस मिनट बाद एंबुलेंस जाम से बाहर निकल सकी। हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष संजय आर्य, आगरा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, लोकेश ठाकुर, लवकुश, विष्णु इंदौलिया, अमित सोबरवाल आदि ने पुलिस के बैरीकेड लगाकर अवंतीबाई चौराहे पर जाम लगा दिया। इससे सड़क पर वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर समझाया जिस पर आधा घंटे बाद करीब एक बजे जाम खुल सका।
इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि संरक्षित पशु के मीट की काफी समय से तस्करी की जा रही है। कई लोगों का गिरोह इसमें शामिल है। उनके नाम पुलिस ने एफआईआर में दर्ज नहीं किए। इस लापरवाही को कतई सहन नहीं किया जाएगा। संरक्षित पशु की हत्या कर उसका मीट बेचे जाने का खुलासा होने से लोगों की भावनाएं आहत हैं। मुख्य आरोपियों की जांच कर पुलिस जेल भेजे।