Aligarh News:18 मार्गों पर सीएनजी-डीजल बसें अनुबंध पर चलेंगी, 22 जनवरी तक मांगे ऑनलाइन आवेदन - Cng-diesel Buses Will Run On Contract On 18 Routes Of Aligarh

Aligarh News:18 मार्गों पर सीएनजी-डीजल बसें अनुबंध पर चलेंगी,  22 जनवरी तक मांगे ऑनलाइन आवेदन - Cng-diesel Buses Will Run On Contract On 18 Routes Of Aligarh

विस्तार Follow Us

रोडवेज ने अलीगढ़ मंडल के 18 मार्गों पर ग्राम्य संयोजन योजना में अनुबंध के आधार पर (सीएनजी/डीजल) निजी मिनी बसें चलवाने की योजना बनाई है। इसके लिए बस स्वामियों से 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि इस योजना में अनुबंधित बसों के लिए चालक-परिचालकों की व्यवस्था संबंधित बस स्वामियों द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पहल ग्रामीण परिवहन को सशक्त बनाने में मदद करेगी और स्थानीय बस स्वामियों को भी आर्थिक लाभ प्रदान करेगी। विज्ञापन विज्ञापन

यात्रियों की सुविधा के लिए खुलेंगी कैंटीन
यात्रियों सुविधा के लिए अलीगढ़ परिक्षेत्र के रोडवेज के अधिकृत बस स्टैंड पर कैंटीन खोलने का निर्णय लिया है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा के अनुसार एटा में मोबाइल फोन, एवं इलेक्टि्रक गुड्स, अमूल मिल्क पार्लर, हाथरस में जलपान ग्रह, मोबाइल फोन एवं इलेक्टि्रक गुड्स, जनरल मर्चेंट, पेयजल, चाय, काॅफी स्टॉल, सादाबाद में फल स्टॉल, सासनी में मेडिसन स्टॉल खोला जाएगा। अलीगंज-एटा, कासगंज, खैर व गभाना में जलपान ग्रह खोला जाएगा। मसूदाबाद में हेयर कटिंग सैलून व कैंटीन खोली जाएगी। इनके लिए 22 जनवरी की दोपहर तीन बजे तक निविदा मांगी गई है।

इन मार्गों पर चलेंगे बसें मथुरा-हाथरस-बरहद-नगला जार एटा-गिरौरा अलीगढ़ बुद्ध विहार-अतरंजीखेड़ा-मिरहची- मारहरा-अलीगढ़ एटा-मारहरा-मिरहची-मारहरा-मोहनपुर-अलीगढ़ एटा-कमसान-नगरिया मार्ग- अलीगढ़ रामघाट-अतरौली-बरला वाया बहराबाद अलीगढ़-अतरौली-इनायतपुर हाथरस-अलीगढ़-अंडला-इस्माइलपुर कासगंज-पिवारी-मोहनी-सोरों हाथरस-अलीगढ़-कलुआ वाया पचपेड़ा एटा-अलीगढ़-बाढ़ौन वाया ल्हौसरा हाथरस-अलीगढ़-बहरामपुर वाया हरदुआगंज हाथरस-अलीगढ़-बरौली हाथरस-अलीगढ़-सिल्ला वाया हरदुआगंज अतरौली-चौमुहां-बरला अतरौली-सांकरा-दीनापुर अलीगढ़-अर्राना कांटा वाया इस्मालपुर-नहरौला-खै कासगंज-अमांपुर-मंगथरा कासगंज-सहावर-मोहनपुर 

View Original Source