All Arrangements Are Complete; The Etah Festival Will Begin Today. - Etah News
एटा। सैनिक पड़ाव में कृषि औद्योगिक एवं विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बृहस्पतिवार को अलीगढ़ मंडलायुक्त संगीता सिंह महोत्सव का उद्घाटन करेंगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का मुआयना कर सुरक्षा, पार्किंग, स्टॉलों की व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी का जायजा लिया। बृहस्पतिवार को दोपहर के समय हवन-पूजन के साथ शुभारंभ किया जाएगा। जिला प्रशासन की देखरेख में आयोजित होने वाला यह महोत्सव 8 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम स्थल पर हस्तशिल्प, आर्ट एंड क्राफ्ट, प्रदेश की पारंपरिक विरासत, स्थानीय उत्पाद और व्यंजनों को विशेष स्थान दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य ने बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान सांस्कृतिक झांकियां, लोकनृत्य बाहरी काराकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी। प्रसिद्ध कलाकारों के लाइव मंचन भी कराए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन ने पूरे परिसर में अतिरिक्त बल तैनात किया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और अग्निशमन विभाग द्वारा उपकरणों की तैनाती की गई है। पार्किंग व्यवस्था को भी दुरुस्त किया है ताकि भीड़ के दौरान यातायात प्रभावित न हो। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा सफाई और प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश जारी किए गए हैं।