अल्लू अर्जुन ने दी 'पुष्पा' निर्देशक सुकुमार को जन्मदिन की खास बधाई, लिखा- 'इस दिन ने मेरी जिंदगी बदल दी' - Allu Arjun Wishes Pushpa Movie Director Name Sukumar Bandreddi Known Simply As Sukumar
विस्तार Follow Us
सुकुमार साउथ फिल्म 'रंगस्थलम' और 'पुष्पा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशन के लिए प्रसिद्ध हैं। सुकुमार आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी मौके पर 'पुष्पा' एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपने निर्देशक को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक खास तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। इसके साथ ही अल्लू ने सुकुमार के जन्मदिन पर एक प्यारा नोट भी लिखा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अल्लू का पोस्ट
अल्लू ने आज इंस्टाग्राम पर फिल्म 'पुष्पा' के सेट से एक खास तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर फिल्म 'पुष्पा' के सेट की है, जिसमें अल्लू और सुकुमार 'पुष्पा' के सेट पर कई और लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। सभी के चेहरों पर बड़ी खिलखिलाती मुस्कान नजर आ रही है।
विज्ञापन विज्ञापन
अल्लू ने दी सुकुमार को जन्मदिन की बधाई
अल्लू ने इंस्टाग्राम पर सुकुमार के साथ 'पुष्पा' के सेट की एक खास तस्वीर शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रिय।' आगे अल्लू ने बताया कि उनके लिए सुकुमार का जन्म का दिन बेहद खास है। अल्लू ने लिखा, 'यह मेरे लिए एक खास दिन है... तुम्हारे लिए नहीं... क्योंकि इस दिन ने मेरी जिंदगी बदल दी।' आगे अल्लू ने लिखा, 'शुभकामनाओं की कोई सीमा नहीं है; तुम्हें अपने जीवन में पाकर मुझे जो खुशी मिली है, उसे बयां नहीं कर सकती। बहुत-बहुत धन्यवाद।'
View this post on Instagram
कौन हैं सुकुमार?
सुकुमार मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। सुकुमार ने 'पुष्पा', 'पुष्पा 2', और 'रंगस्थलम' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है। सुकुमार की ज्यादातर फिल्में एक्शन से भरी होती हैं। उन्होंने 2004 में 'आर्य' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की। इसकी सफलता ने उन्हें प्रसिद्ध कर दिया।
यह भी पढ़ें: नीना गुप्ता ने शेयर की बाइसेप्स और मस्कुलर बॉडी के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीर, हैरान हुए फैंस; जानिए क्या है राज?