Ambala:अमृतसर-जालंधर मार्ग पर चार दिन तक चलेगा काम, 31 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित - Work On The Amritsar-jalandhar Railway Line

Ambala:अमृतसर-जालंधर मार्ग पर चार दिन तक चलेगा काम, 31 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित - Work On The Amritsar-jalandhar Railway Line

विस्तार Follow Us

पंजाब के व्यस्त रेल खंड अमृतसर-जालंधर सिटी के बीच सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने जालंधर सिटी यार्ड में पुल संख्या 28 के पुराने गार्डरों को हटाकर नए स्लैब डालने का निर्णय लिया है। इसलिए रेलवे द्वारा ट्रैफिक और ओएचई ब्लॉक लिया जाएगा। यह काम 28 से 31 जनवरी के बीच चलेगा, इस कारण अमृतसर-दिल्ली इंटरसिटी सहित कई प्रमुख ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि दर्जनों ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

उत्तर रेलवे के अनुसार, पुल के नवीनीकरण का कार्य दो बड़े ब्लॉकों में किया जाएगा। पहला ब्लॉक डाउन लाइन पर 28 और 29 जनवरी को रात 9:30 बजे से अगले दिन सुबह 9:30 बजे तक लिया जाएगा। दूसरा ब्लॉक अप लाइन पर 30 और 31 जनवरी को रात 10:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक लिया जाएगा। विज्ञापन विज्ञापन

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

ब्लॉक के चलते ट्रेन नंबर 14680 (अमृतसर-दिल्ली) और 14679 (दिल्ली-अमृतसर) इंटरसिटी एक्सप्रेस 29 और 31 जनवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा 31 जनवरी को अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस (12054/53) और जालंधर-फिरोजपुर पैसेंजर भी नहीं चलेंगी।

बदले रूट से चलेंगी ये गाड़ियां, जालंधर नहीं आएंगी

पुल के काम के कारण कई लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इसमें टाटा से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 18309 अब जालंधर सिटी, ब्यास और अमृतसर नहीं जाएगी। इसे वाया जालंधर कैंट-मुकेरियां-पठानकोट होकर चलाया जाएगा। इसी प्रकार पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस (22430) और होशियारपुर-आगरा कैंट (11906) भी बदले हुए रूट से चलेंगी।

डीजल इंजन के भरोसे चलेंगी शताब्दी और पश्चिम एक्सप्रेस

ब्लॉक के दौरान बिजली की लाइन बंद रहेंगी, इसलिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी (12014), पश्चिम एक्सप्रेस (12926) और गोल्डन टेंपल मेल जैसी 10 से ज्यादा ट्रेनों को लुधियाना या फगवाड़ा से अमृतसर के बीच डीजल इंजन लगाकर निकाला जाएगा।

यात्री ब्लॉक अवधि के दौरान घर से निकलने से पहले पूछताछ नंबर 139 या एनटीईएस एप पर अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें। कई ट्रेनों को बीच रास्ते में 30 मिनट से लेकर 3 घंटे तक रोककर चलाया जाएगा। - एनके झा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल

View Original Source