Amethi:नशे में धुत गेटमैन ने बिना वजह बंद कर दिया रेलवे फाटक... निलंबित, क्रॉसिंग के दोनों ओर लगा लंबा जाम - Amethi: Drunk Gatekeeper Closes Railway Gate Without Reason... Suspended

Amethi:नशे में धुत गेटमैन ने बिना वजह बंद कर दिया रेलवे फाटक... निलंबित, क्रॉसिंग के दोनों ओर लगा लंबा जाम - Amethi: Drunk Gatekeeper Closes Railway Gate Without Reason... Suspended

विस्तार Follow Us

लखनऊ-सुल्तानपुर रेल ट्रैक पर वारिसगंज मार्ग पर बड़ेगांव स्थित इंजीनियरिंग रेलवे क्रॉसिंग संख्या 125 पर सुरक्षा और संरक्षा नियमों की घोर अनदेखी का मामला सामने आया है। नशे में धुत गेटमैन वीरेंद्र ने रात नौ बजे अकारण रेलवे फाटक बंद कर दिया जिससे क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीर जब गेटमैन से बात करने पहुंचे, तब उसके नशे में होने का पता चला। शिकायत पर गेटमैन को निलंबित कर दिया गया। करीब एक घंटे बाद दूसरे गेटमैन के आने पर फाटक खोला गया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार रात करीब नौ बजे बड़ेगांव रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन वीरेंद्र नशे में मिला। उसने बिना किसी ट्रेन के आगमन के संकेत के ही फाटक बंद कर दिया। लगभग 30 मिनट बाद भी जब फाटक नहीं खुला तो कुछ परेशान यात्रियों ने केबिन में जाकर गेटमैन से संपर्क करने का प्रयास किया। नशे में धुत गेटमैन ठीक से जवाब भी नहीं दे पा रहा था। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामला और गंभीर हो गया। हालांकि वायरल वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करती है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें - अयोध्या राम मंदिर आ सकते हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, 2016 में किए थे हनुमानगढ़ी के दर्शन; ये है कार्यक्रम

ये भी पढ़ें - राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश...आरोपी अब्दुल अहद शेख के इलाज में लगी चार डॉक्टरों की टीम


स्थानीय नागरिकों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल निहालगढ़ स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने रात करीब 10 बजे दूसरे गेटमैन को मौके पर भेजा, जिसने रेलवे फाटक खोला। तब जाकर वाहनों का आवागमन सामान्य हो सका। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक घंटा लगा, जिसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

राहगीर हुए परेशान: जगदीशपुर-वारिसगंज मार्ग पर रेलवे गेट के बंद होने से मिश्ररौली, रनकापुर, सिधियांवा, पालपुर, जगदीशपुर, निहालगढ़, बढ़ेगांव, हुसैनगंज कला, मोहबतपुर, टांडा वारिसगंज कैमा सहित करीब 24 गांवों के लोग जाम में फंसे रहे।

गेटमैन के खिलाफ जांच शुरू, स्थानीय नागरिकों ने की मौखिक शिकायत

निहालगढ़ स्टेशन मास्टर अमित कुमार ने बताया कि स्थानीय नागरिकों ने मौखिक शिकायत की है। प्रारंभिक जांच में गेटमैन वीरेंद्र के नशे में होने और बिना किसी उचित कारण के फाटक बंद करने के आरोप सही मिले हैं। सहायक अनुभाग अधिकारी निहालगढ़ पवन गुप्ता ने प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर गेटमैन वीरेंद्र को निलंबित कर दिया है। स्टेशन अधीक्षक निहालगढ़ लखन लाल मीना ने बताया कि मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। गेटमैन के खिलाफ जांच चल रही है।

जिम्मेदारों ने आरपीएफ को नहीं दी जानकारी
रेलवे के नियमों के अनुसार किसी भी ट्रेन के गुजरने के दौरान फाटक को बंद या खोलने से पहले स्टेशन मास्टर के साथ एक विशेष कोड का आदान-प्रदान किया जाता है। ऐसे में बिना किसी कोड और ट्रेन के न आने पर भी गेटमैन का फाटक बंद करना सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता था। इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि गेटमैन के नशे में होने और एक घंटे तक रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने की सूचना रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को भी नहीं दी गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई भी आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। न ही स्टेशन अधीक्षक की ओर से कोई मेमो भेजा गया है। इस कारण आरपीएफ स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

View Original Source