Amit Shah:'सबरीमाला में सोना नहीं बचा पाए तो धर्म क्या बचाएंगे', अमित शाह ने साधा केरल सरकार पर निशाना - Amit Shah Targets Kerala Govt For Sabarimala Gold Row He Said Protect Kerala From Anti-national Power
विस्तार Follow Us
केरल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पिनरई विजयन सरकार को जमकर घेरा। तिरुवनंतपुरम में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह नगर निगम में भाजपा की जीत पर बात करते हुए कहा, 'विजय हमारा लक्ष्य नहीं है बल्कि लक्ष्य तक पहुंचने का एक पड़ाव है। हमारा अंतिम लक्ष्य है, कमल निशान की केरल में सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना।'
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शाह ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य है केरल को पूर्ण विकसित बनाना, केरल को देशविरोधी ताकतों से सुरक्षित करना और केरल में जो सदियों से आस्था की ताकत है, उसकी भी रक्षा करना है। शाह ने दावे के साथ कहा कि केरल के लोग भी मानते हैं कि यूडीएफ और एलडीएफ काम नहीं कर सकते हैं, सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ही यह काम कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर अपडेट की जा रही है...