Amroha:बीमारी के उपचार के नाम पर धर्म परिवर्तन...मंडी धनाैरा में हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ता हुए उग्र - Amroha: Religious Conversion In Name Of Treating Illness, Uproar In Mandi Dhanaura

Amroha:बीमारी के उपचार के नाम पर धर्म परिवर्तन...मंडी धनाैरा में हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ता हुए उग्र - Amroha: Religious Conversion In Name Of Treating Illness, Uproar In Mandi Dhanaura

विस्तार Follow Us

एक धार्मिक स्थल में प्रार्थना सभा के दौरान बीमारी का उपचार करने की आड़ में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंचे बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस ने प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों से बात की। पुलिस ने धर्म परिवर्तन की बात से इनकार किया है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की कि शेरपुर चुंगी पर स्थित एक धार्मिक स्थल में प्रार्थना सभा की आड़ में गरीब लोगों का धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा है। विज्ञापन विज्ञापन

माैके पर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जमकर हंगामा कर रहे थे। बजरंग दल के गोरक्षा प्रांत प्रमुख हेमंत सारस्वत का आरोप था कि धार्मिक स्थल में लोग प्रार्थना सभा की आड़ में गरीब लोगों को धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे थे।

इसको लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सभा में मौजूद महिलाओं से तकरार भी हुई। महिलाओं का कहना था कि वह अपनी बीमारी का उपचार कराने के लिए आई हैं।

प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने महिलाओं से एकांत में वार्ता भी की। प्रभारी निरीक्षक ने धर्म परिवर्तन की कोशिश की बात से इनकार किया है। इस मौके पर विहिप के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सैनी भी मौजूद थे।

View Original Source