Amu:साल-दर साल कम हो रही विदेशी छात्रों की संख्या, 2022 के बाद एक भी पाकिस्तानी छात्र ने नहीं लिया दाखिला - Number Of Foreign Students Decreasing In Amu

Amu:साल-दर साल कम हो रही विदेशी छात्रों की संख्या, 2022 के बाद एक भी पाकिस्तानी छात्र ने नहीं लिया दाखिला - Number Of Foreign Students Decreasing In Amu

विस्तार Follow Us

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पढ़ने वाले विदेशी विद्यार्थियों की संख्या साल दर साल कम होती जा रही है। पिछले छह साल में सात देश बढ़ें हैं जिनके विद्यार्थियों ने यहां दाखिला लिया है, लेकिन कुल विद्यार्थियों की संख्या में गिरावट आई है। 2022 के बाद से एक भी पाकिस्तान छात्र ने एएमयू में दाखिला नहीं लिया है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

एएमयू में वर्ष 2019-20 में 23 देश के विद्यार्थियों की संख्या 474 थी, जबकि वर्ष 2025-26 में देशों की संख्या बढ़कर 30 हुई है लेकिन विद्यार्थियों की संख्या घटकर 293 रह गई है। इसके पीछे की वजह विदेशी विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी में सुविधाएं न मिलना, एकल खिड़की न होना है। फीस जमा करने में भी असुविधा होती है। विज्ञापन विज्ञापन

यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद से ही विदेशी विद्यार्थी यहां पढ़ रहे हैं। इस दौरान उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है। पिछले छह साल में लीबिया, जर्मनी, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, फलस्तीन, न्यूजीलैंड, कनाडा, भूटान, सीरिया के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी से दूरी बनाई है। पहली बार बेनिन, कैमरून, इरीट्रिया, लेसोथो, माॅरीशस, मलावी, युगांडा के विद्यार्थियों ने दाखिला कराया। वहीं, तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, यमन से विद्यार्थियों की संख्या में गिरावट आई है। हालांकि, पिछले साल की अपेक्षा इस बार ओमान, थाईलैंड के विद्यार्थियों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है।

विदेशी विद्यार्थियों की संख्या बढ़े इसके लिए कोशिशें की जा रही हैं। एकल खिड़की का इंतजाम किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को इधर-उधर भटकना न पड़े। फीस को लेकर भी मापदंड निर्धारित किए जाएंगे। - प्रो. हशमत अली, प्रवेश समन्वयक, विदेशी विद्यार्थी


पिछले छह साल में विभिन्न देशों के विद्यार्थियों की संख्या

देश 2019-20 20-21 21-22 23-24 24-25 25-26 अफगानिस्तान 42 29 21 9 14 12 अमेरिका 2 1 9 2 4 5 बांग्लादेश 60 50 42 31 29 29 कनाडा 3 1 1 0 0 0 भूटान 1 0 0 0 0 0 मिस्र 7 7 4 1 0 1 घाना 1 0 0 0 0 1 इंडोनेशिया 66 62 42 21 14 3 ईरान 15 13 10 7 6 6 इराक 30 24 17 7 6 24 जॉर्डन 49 30 23 7 0 6 नेपाल 20 14 9 7 7 1 नाइजीरिया 1 1 1 0 0 1 न्यूजीलैंड 1 1 0 0 0 0 फलस्तीन 13 5 2 1 0 0 पाकिस्तान 1 1   0 0 0

View Original Source