An Agricultural Extension Officer In Raigarh Was Duped Of ₹261,000 Online - Raigarh News

An Agricultural Extension Officer In Raigarh Was Duped Of ₹261,000 Online - Raigarh News

विस्तार Follow Us

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक कृषि विस्तार अधिकारी के मोबाइल को हैक कर 2 लाख 61 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अधिकारी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र में हुई है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, लैलूंगा में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी फलेश्वर प्रसाद पैंकरा ने बताया कि एचडीएफसी बैंक की लैलूंगा शाखा में उनका खाता है। 12 जनवरी की सुबह सवा 9 बजे के आसपास, जब वह ड्यूटी जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनके मोबाइल पर एक संदेश आया। संदेश में बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से आरटीजीएस के माध्यम से 2 लाख रुपये और आईएमपीएस के माध्यम से 61 हजार रुपये, कुल 2 लाख 61 हजार रुपये ऑनलाइन निकाल लिए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने लैलूंगा थाने पहुंचकर पुलिस को सूचित किया और नेशनल साइबर क्राइम 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। विज्ञापन विज्ञापन

मोबाइल हैक कर की गई ठगी
कृषि विस्तार अधिकारी ने बताया कि अज्ञात ठग ने पहले उनके मोबाइल को हैक किया, फिर पासवर्ड बदला। इसके बाद, बैंक की निकासी सीमा को बढ़ाकर दो बार में कुल 2 लाख 61 हजार रुपये की राशि का आहरण कर लिया। इस घटना के बाद, पीड़ित ने तुरंत बैंक में आवेदन देकर अपना खाता होल्ड करा दिया है। साथ ही, लैलूंगा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, जिस पर पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। यह घटना ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है, जिससे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

View Original Source