An Innocent Child Died After Falling Into A Septic Tank At His School While Playing Outside. - Madhya Pradesh News

An Innocent Child Died After Falling Into A Septic Tank At His School While Playing Outside. - Madhya Pradesh News

विस्तार Follow Us

मुरैना जिले के अंबाह क्षेत्र के मल्हन कर पुरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 18 माह के छोटे बच्चे की सरकारी स्कूल परिसर में खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई। यह घटना शासकीय माध्यमिक विद्यालय के परिसर में हुई। बच्चे का पोस्टमार्टम अंबाह सिविल अस्पताल में कराया गया। मृतक बच्चे की पहचान अनुराग निषाद के रूप में हुई है। बच्चे के चाचा भोलू निषाद ने बताया कि अनुराग घर के बाहर खेल रहा था। जब वह काफी देर तक दिखाई नहीं दिया, तो परिजनों ने करीब एक घंटे तक पड़ोसियों के घरों और आसपास के इलाके में उसकी तलाश की। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

तलाश के दौरान पड़ोस में रहने वाले बच्चों से जानकारी मिली कि अनुराग उनके पीछे स्कूल की तरफ गया था। इसके बाद अनुराग की तीन साल बड़ी बहन ने गड्ढे की ओर इशारा किया। परिजनों ने एक लड़के को गड्ढे में उतारा, जहां अनुराग को पाया गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विज्ञापन विज्ञापन

अस्पताल में मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन अनुराग के शव को अंबाह थाने ले गए। अंबाह पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें- गुदड़ी के लाल कर गए कमाल, पार्क में बैठकर पढ़े और पा ली सरकारी नौकरी

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल परिसर में खुले सेप्टिक टैंक के कारण पहले भी कई बार मवेशी गिर चुके हैं, लेकिन इस ओर अधिकारियों का ध्यान नहीं गया। जिले में ऐसी घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक साल पहले सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि खुले टैंकों की जांच की जाए और उनके छेद बंद किए जाएँ। इसके बावजूद, मल्हन कर पुरा गांव के सरकारी स्कूल में लापरवाही सामने आई।

ग्रामीणों के अनुसार यह गड्ढा पहले पत्थरों से ढका हुआ था, जिसे अज्ञात लोगों ने हटा दिया था, जिससे यह हादसा हुआ। अंबाह थाना प्रभारी प्रज्ञाशील गौतम ने बताया, "मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। जांच के बाद ही जिम्मेदारी तय की जाएगी। जो भी जिम्मेदार व्यक्ति होगा, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।"

 

View Original Source