Anil Of Bareilly Winner In 70 Years Age Group Of Men's Singles - Bareilly News

Anil Of Bareilly Winner In 70 Years Age Group Of Men's Singles - Bareilly News

बरेली। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन, बरेली की ओर से आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय राय बहादुर लाला शिव प्रसाद स्मारक उत्तर प्रदेश मास्टर्स वेटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को विभिन्न आयु वर्गों में फाइनल मुकाबले खेले गए। विजेता का तमगा हासिल करने के लिए खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पुरुष एकल 70 वर्ष आयु वर्ग में बरेली के अनिल मेहरोत्रा ने बरेली के ही एचके आबिदी को 21-10, 21-14 से शिकस्त दी। पुरुष एकल 35 वर्ग के फाइनल में यशार्थ ओझा (अयोध्या) ने यूपी पुलिस के अखिलेश यादव को 21-16, 21-6 से हराया। पुरुष एकल 40 वर्ष आयु वर्ग में डीबी थापा (बरेली) ने यूपी पुलिस के अलोक कुमार मिश्रा को 21-7, 21-10 से पराजित किया। विज्ञापन विज्ञापन
मिश्रित युगल 40 वर्ष आयु वर्ग में सी जॉन व अदिति की जोड़ी ने कादिम व अंकिता सिंह को 21-11, 21-11 के सेटों से पराजित किया। पुरुष एकल 45 वर्ष आयु वर्ग में श्याम गुप्ता (प्रयागराज) ने रामपुर के नितिन को हराया। पुरुष युगल 35 वर्ष आयु वर्ग में आसिफ सिद्दीकी व गगन पासवान (मुरादाबाद) की जोड़ी ने यूपी पुलिस के भूपेंद्र कुमार व विनय कुमार को मात दी।
पुरुष एकल 50 वर्ष आयु वर्ग में अर्जुन सिंह (कानपुर) ने अनुराग शर्मा को और पुरुष युगल 40 वर्ग में डीबी थापा व मुकुल थापा (बरेली) ने अरुण नेगी व हिमांक सिंह को पराजित किया। पुरुष युगल 45 वर्ष आयु वर्ग में जितेंद्र सिंह व रविंद्र सिंह (नोएडा) ने श्याम गुप्ता व सी जॉन को तीन सेट के कड़े मुकाबले में 16-21, 21-12, 21-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया।


मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार व कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि बरेली जिला संघ वर्ष 1978 से राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करता आ रहा है। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डीएल खट्टर, राज गोयल, सुनील शर्मा, पवन अग्रवाल, अजय जैन, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे। संवाद

View Original Source