Anjali Arora Red Sequin Skirt,'कच्चा बादाम' गर्ल का आरपार दिखने वाली स्कर्ट में डांस वायरल, काले टॉप के साथ की स्टाइल, अंजलि पर अटकी निगाहें - kacha badam girl anjali arora stuns in red sequin skirt with black top for a dance performance - Fashion News

Anjali Arora Red Sequin Skirt,'कच्चा बादाम' गर्ल का आरपार दिखने वाली स्कर्ट में डांस वायरल, काले टॉप के साथ की स्टाइल, अंजलि पर अटकी निगाहें - kacha badam girl anjali arora stuns in red sequin skirt with black top for a dance performance - Fashion News

सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन लोग वायरल हो जाते हैं। किसी का डांस लोगों को पसंद आ जाता है, तो किसी का फैशन सेंस चर्चा में आता है। ऐसे ही कुछ साल पहले 'कच्चा बादाम' गाने पर डांस करके वायरल हुई लड़की के आज तक चर्चे खत्म नहीं हुए हैं। 'कच्चा बादाम' गर्ल नाम से फेमस हुईं अंजलि अरोड़ा का स्टाइल आए दिन चर्चा में आ जाता है और अब गुरुग्राम, हरियाणा में किया गया उनका डांस परफॉर्मेंस लोगों का ध्यान खींच ले गया।

जब से अंजलि की डांस वीडियो सामने आई है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके लिए वह लाल रंग की सितारों से सजी आरपार दिखने वाली स्कर्ट पहनकर तैयार हुईं और अपना ग्लैमरस रूप दिखाया। जहां उनकी फोटोशूट के दौरान किलर अदाओं ने लुक को और कातिलाना बना दिया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @anjimaxuofficially)



सिजलिंग है अंजलि का लुक

सिजलिंग है अंजलि का लुक

दरअसल, अंजलि गुरुग्राम में एक इवेंट के लिए स्टाइलिश स्कर्ट- टॉप पहनकर तैयार हुईं। जहां उनका डांस इतना गजब का लगा कि फैंस उनसे दोबारा डांस करने की डिमांड करने लगे। यही नहीं हसीना का सितारों से सजे स्कर्ट- टॉप में ग्लैमरस लुक भी सबको इंप्रेस कर गया। जिसे उन्होंने स्टाइल भी बेहद सिजलिंग तरीके से किया और कभी बाथटब में तो कभी काउच पर बैठकर अपनी अदाओं का जादू चला गईं।

रेड एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन है कमाल

रेड एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन है कमाल

अंजलि ने रेड कलर की नेट की स्कर्ट पहनी, तो साथ में ब्लैक कलर का सेक्विन डिटेलिंग वाला टॉप पेयर किया। जिसे प्लंजिंग नेकलाइन देकर साथ ही राउंड नेक की तरह नेट वाला फैब्रिक अटैच किया, जिस पर लगे सितारे इसमें ढेर सारी चमक लेकर आ रहे हैं। वहीं, इसे फुल स्लीव्स का रखकर एकदम बॉडी फिटेड रखा, जो उनके कर्व्स को ब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट कर गया।

ऐसा है स्कर्ट का डिजाइन

ऐसा है स्कर्ट का डिजाइन

अंजलि की रेड स्कर्ट को नेट के फैब्रिक से बनाया गया है। जिस पर लगे रेड रेक्टेंगल शेप के सितारे इसे शिमरी इफेक्ट दे गए, जो नाइट में स्टेज परफॉर्मेंस के लिए परफेक्ट लगा। अब स्कर्ट आरपार दिखने वाली है, तो इसके नीचे अंजलि ने रेड कलर की मिनी स्कर्ट पहन ली। जिसे सिल्वर डोरी से वेस्ट पर टाई करके अंजलि ने लुक को पूरा किया।

जूलरी से भी ऐड की शाइन

जूलरी से भी ऐड की शाइन

अंजलि के लुक में इतना सारा ड्रामा हो रहा है, लेकिन फिर भी उन्होंने जूलरी से शाइन ऐड करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वैसे तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं किया, लेकिन फिर भी उनका स्टाइल यहां गजब का लगा। हसीना ने स्टोड डिटेलिंग वाले हूप्स पहने और दोनों हाथों में डायमंड रिंग्स वेअर की ली। जहां Gucci का चश्मा भी उनके लुक की वाइब्स को कंम्प्लिमेंट कर गया।

रेड बूट्स से मिला ड्रामेटिक टच

रेड बूट्स से मिला ड्रामेटिक टच

अंजलि ने अपने ग्लैमरस लुक में में ब्राइट कलर के साथ ही सितारों का यूज किया है, जो पार्टी या फिर स्टेज परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट रहते हैं। ये अलग से ही शाइन करते हैं, जो स्टार को सेंटर ऑफ अटेंशन बनने में मदद करता है। तभी तो अंजलि ने कपड़ों के साथ ही अपने बूट्स को भी रेड कलर का रखा। जिसकी शाइन और घुटने से नीचे तक की लेंथ स्कर्ट के साथ परफेक्ट लगी। जिसे पहन हसीना ने खूब पोज भी दिए।

देखिए अंजलि का डांस परफॉर्मेंस

​ View this post on Instagram

A post shared by Gurugram and ncr (@gurugram_and_ncr)

इस तरह लुक किया पूरा

इस तरह लुक किया पूरा

आखिर में अपने लुक को पूरा करने के लिए अंजलि ने अपने बालों में भी सितारे और पर्ल्स वाली पिन लगाई। जिससे उनके पूरे अटायर की वाइब एक जैसी हो गई। वहीं, ग्लॉसी ब्राउन लिप्स के साथ आंखों को दिया हल्का-सा स्मोकी टच शानदार लगा। तभी तो अंजलि के सेक्विन स्कर्ट- टॉप लुक की फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

View Original Source