नदीम संग माही का नाम जोड़ने पर भड़कीं अंकिता लोखंडे; एक्स हसबैंड जय भानुशाली ने दिया रिएक्शन; जानिए क्या कहा? - Ankita Lokhande Break Silence On Mahhi Vij And Nadeem Relationship Rumours Jay Bhanushali Also Reacts
विस्तार Follow Us
माही विज इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। जय भानुशाली के साथ उनका तलाक हो चुका है। हाल ही में अपने प्रोड्यूसर दोस्त नदीम के जन्मदिन पर माही ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद अचानक दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा। जय भानुशाली से तलाक के बाद नदीम के साथ माही का नाम जोड़े जाने पर अंकिता लोखंडे ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक पोस्ट साझा किया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अंकिता लोखंडे ने क्या कहा?
नदीम और माही की डेटिंग रूमर्स, दरअसल माही विज के ही एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद शुरू हुईं। माही ने नदीम को जन्मदिन पर एक लंबा नोट लिखा। इसके बाद दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा। इस पर अंकिता लोखंडे ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। अंकिता ने लिखा है, 'आज मैं कुछ कहना चाहती हूं। एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर। जिस तरह से लोग माही और नदीम के रिश्ते पर कमेंट कर रहे हैं, उससे मैं बहुत परेशान हूं। मैं माही को जानती हूं, मैं नदीम को जानती हूं और मैं जय को बहुत अच्छे से जानती हूं। और, मुझे यह साफ-साफ कहना है कि नदीम हमेशा से माही और जय के लिए पिता जैसे रहे हैं और तारा के पिता हैं। बस। और कुछ नहीं'।
विज्ञापन विज्ञापन
नदीम को बताया फरिश्ता
अंकिता ने आगे लिखा है, 'कुछ रिश्ते इज्जत, प्यार और वर्षों के भरोसे पर बनते हैं। बाहरी लोगों को उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है। एक दोस्त के तौर पर, मैं यह कह सकती हूं कि नदीम ऐसे इंसान हैं, जो मुश्किल समय में लोगों के साथ खड़े रहे हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं। उनके लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है। माही और जय, आप माता-पिता के तौर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भगवान आपका भला करें। जो लोग नेगेटिविटी फैला रहे हैं, प्लीज रुक जाइए। लोगों को अपनी जिंदगी जीने दीजिए। कर्म सब देख रहा है। माही, मैं तुमसे प्यार करती हूं। जय, मैं तुमसे प्यार करती हूं और नदीम - तुम सच में सबसे अच्छे लोगों में से एक हो। तुम हममें से कई लोगों के लिए वाकई फरिश्ता हो'।
जय भानुशाली ने कहा अंकिता लोखंडे को शुक्रिया
अंकिता के इस पोस्ट पर माही विज के एक्स हसबैंड जय भानुशाली ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसे साझा करते हुए लिखा है, 'शुक्रिया अंकिता, तुम्हारी कही हर एक बात से मैं सहमत हूं'। साथ ही माही विज ने भी अंकिता का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है।
माही विज ने नदीम के लिए क्या लिखा?
नदीम के जन्मदिन पर माही विज ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'जिसे मैंने चुना है, वो संयोग से नहीं, बल्कि दिल से चुना है। तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। तुम वो हो जो मेरी बात तब भी सुनते हो जब मैं कुछ बोलती नहीं। तुम मेरे साथ इसलिए नहीं खड़े हो क्योंकि मजबूरी है, बल्कि इसलिए क्योंकि तुम चाहते हो। तुम मेरे परिवार हो, मेरी सबसे सुरक्षित जगह हो, मेरा हमेशा का साथी हो'।
View this post on Instagram