अंकिता लोखंडे ने तस्वीरों के जरिए दिखाई अपनी जिंदगी की झलक, सबसे मुश्किल दौर को किया याद, लिखा- 'मैं टूट...' - Ankita Lokhande Reflects On 2016 Calls It Her Toughest Phase Fans Asked Abut Sushant Singh Rajput

अंकिता लोखंडे ने तस्वीरों के जरिए दिखाई अपनी जिंदगी की झलक, सबसे मुश्किल दौर को किया याद, लिखा- 'मैं टूट...' - Ankita Lokhande Reflects On 2016 Calls It Her Toughest Phase Fans Asked Abut Sushant Singh Rajput

विस्तार Follow Us

अंकिता लोखंडे भी बाकी सेलेब्स की तरह 2016 ट्रेंड लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। अंकिता ने 2016 से लेकर अब तक के कई शानदार पलों को तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक खास नोट भी लिखा है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अंकिता का पोस्ट

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर 2016 से लेकर 2026 तक की कई तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, '2016 की यादें… मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर… एक ऐसा साल जिसने मुझे चुपचाप तोड़ दिया और हमेशा के लिए बदल दिया। आज मैं सिर्फ आभारी और गर्व महसूस करती हूं कि मैं वहां से इतनी दूर आ गई हूं।'

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Lokhande jain (@lokhandeankita)



  विज्ञापन विज्ञापन

अंकिता ने अपने स्कॉच को किया याद

अंकिता ने ये भी बताया कि वो हमेशा से एक पारिवारिक लड़की रही हैं। उन्होंने अपनी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ ही अपने प्यारे कुत्ते स्कॉच को बहुत याद किया। स्कॉच को वो अपना सबसे बड़ा सहारा बताती हैं, जो हर मुश्किल वक्त में उनके साथ रहा।

सुशांत को किया याद?

2016 में अंकिता और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेकअप हुआ था। दोनों की मुलाकात टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' शो के सेट पर हुई थी, जहां वो लंबे समय तक साथ रहे। बाद में 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। अंकिता ने 2016 को याद करके बताया कि वो साल कितना दर्द भरा था, लेकिन आज वो उस मुश्किल से निकलकर मजबूत हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: 80 साल के इस एक्टर ने 30 साल छोटी पत्नी के साथ मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, गोवा बीच से साझा की जश्न की तस्वीरें..

View Original Source