Anti-corruption Team Caught The Police Inspector Taking A Bribe Of Rs 50,000. - Maharajganj News

Anti-corruption Team Caught The Police Inspector Taking A Bribe Of Rs 50,000. - Maharajganj News

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सदर कोतवाली में तैनात दरोगा मोहम्मद अशरफ खान को शनिवार दोपहर एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम फरेंदा थाने में दरोगा के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कराने के बाद उसे अपने साथ गोरखपुर लेती गई। 2019 बैच का दरोगा अशरफ खान गाजीपुर का रहने वाला है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

एंटी करप्शन टीम प्रभारी शिव मनोहर यादव ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ी खुर्द निवासी सईदुल्लाह ने शिकायत की थी कि दरोगा मोहम्मद अशरफ खान एक मुकदमे में धारा कम करने के बदले उससे 50,000 रुपये रिश्वत मांग रहा है। इसपर टीम ने दरोगा को रंगेहाथ पकड़ने का जाल बिछाया। विज्ञापन विज्ञापन

उसके बाद शनिवार दोपहर करीब एक बजे कोतवाली क्षेत्र के ही पवन मिष्ठान के सामने दरोगा को रिश्वत लेते दबोच लिया। आरोपी दरोगा के पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। इसके बाद टीम दरोगा को फरेंदा थाना ले गई। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कराई और फिर उसे अपने साथ गोरखपुर लेती गई।

View Original Source