बड़े पापा अनुपम खेर ने दी भाई राजू की बेटी वृंदा को जन्मदिन की शुभकामनाएं, लिखा- 'आप मेरी सबसे प्रिय हैं...' - Anupam Kher Wishes Brother Raju Daughter Vrinda Happy Birthday Share Special Post

बड़े पापा अनुपम खेर ने दी भाई राजू की बेटी वृंदा को जन्मदिन की शुभकामनाएं, लिखा- 'आप मेरी सबसे प्रिय हैं...' - Anupam Kher Wishes Brother Raju Daughter Vrinda Happy Birthday Share Special Post

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर 70 साल की उम्र में भी अभिनय और सोशल मीडिया दोनों में काफी एक्टिव हैं। अनुपम अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुश कर देते हैं। आज अनुपम ने अपने भाई राजू की बेटी वृंदा के जन्मदिन पर एक खास पोस्टर शेयर किया है। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अनुपम खेर का पोस्ट
अनुपम खेर ने आज अपनी अपने भाई राजू खेर की बेटी वृंदा को जन्मदिन की खास बधाई दी। अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'मेरी प्यारी वृंदा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दें। तुम्हारा जीवन बहुत लंबा और स्वस्थ रहे।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)



  विज्ञापन विज्ञापन

अनुपम ने बताई वृंदा की खूबियां
अनुपम ने आगे वृंदा की तारीफ में लिखा, 'वृंदा तुम मेरे लिए सबसे खास हो। तुम बहुत सुंदर, समझदार, मेहनती हो। हमेशा मुस्कुराती रहती हो, बेफिक्र और बहुत प्यार करने वाली हो। तुम निपुण की प्यारी पत्नी और निर्वैर की शानदार मां हो। साथ ही एक कमाल की डांसर भी हो। मैं हमेशा से तुमसे बहुत प्यार करता हूं। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। तुम्हारे बड़े पापा।'

यह भी पढ़ें: कीपैड फोन से सेल्फी लेने आया सिक्योरिटी गार्ड, अनुपम खेर ने गिफ्ट कर दिया नया फोन; साझा किया खूबसूरत वीडियो

कौन हैं वृंदा खेर

अनुपम खेर के भाई राजू खेर की भतीजी और बेटी हैं वृंदा खेर। वृंदा एक डांसर, अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने हाल ही में 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़ें: 42 किलोमीटर लंबी मैराथन में आमिर खान ने लिया हिस्सा, किरण-आयरा भी दिखीं साथ; बोले- 'मेरी बेटी ने मुझे...'

View Original Source