एपी ढिल्लों ने धोनी और सलमान खान के साथ शेयर की एडवेंचर फोटो, मिट्टी में सने नजर आए एक्टर-रैपर और क्रिकेटर - Ap Dhillon Shares Pictures From Muddy Off Road Adventure With Salman Khan And Ms Dhoni

एपी ढिल्लों ने धोनी और सलमान खान के साथ शेयर की एडवेंचर फोटो, मिट्टी में सने नजर आए एक्टर-रैपर और क्रिकेटर - Ap Dhillon Shares Pictures From Muddy Off Road Adventure With Salman Khan And Ms Dhoni

विस्तार Follow Us

रैपर एपी ढिल्लों ने अपने 'वन ऑफ वन इंडिया टूर' के दौरान मिले प्यार के बाद अब एक और धमाकेदार मुलाकात से सबको हैरान कर दिया है। इस बार एपी ढिल्लों ने सलमान खान और क्रिकेटर धोनी के साथ खास अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में सलमान, धोनी और ढिल्लों तीनों ही मिट्टी में सने नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

एपी ढिल्लों का पोस्ट

इस बार एपी ढिल्लों ने सलमान खान और एमएस धोनी के साथ मिलकर बहुत मजेदार एडवेंचर किया। ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के पनवेल फार्महाउस में कीचड़ भरे एडवेंचर की कई फोटो और वीडियो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में तीनों कीचड़ से सने हुए नजर आए। वे ऑल-टेरेन व्हीकल (ATV) चला रहे थे। एक वीडियो में ATV कीचड़ में फंस गई। ढिल्लों ने मजाक में लिखा, 'आपको क्या लगता है इसे किसने क्रैश किया?' इसी पोस्ट पर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने लिखा, 'बहुत मजा आया।'

View this post on Instagram

A post shared by AP DHILLON (@apdhillon)


विज्ञापन विज्ञापन

फैंस ने दी प्रतिक्रिया
फैंस इन तीनों की एक साथ तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं और इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

कई फैंस ने लिखा- 'बहुत मजा आ रहा है' एक फैन ने लिखा, 'ये तस्वीरें तो बहुत कमाल की हैं' कुछ फैन ने मजाक में लिखा, 'ये तो असली नहीं, AI से बनी लग रही हैं'

एपी ढिल्लों का नया गाना
यह पहली बार नहीं है जब एपी ढिल्लों और सलमान खान साथ आए हैं। पहले सलमान ने एपी के गाने 'ओल्ड मनी' के म्यूजिक वीडियो में काम किया था, जिसमें संजय दत्त भी थे। फैंस को वो बहुत पसंद आया था। एपी ढिल्लों ने हाल ही में नया गाना 'रातां लम्बियां' रिलीज किया है। यह एक रॉक स्टाइल का गाना है।

कब रिलीज होगी 'बैटल ऑफ गलवां'?
सलमान खान अपनी नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 2020 के गलवां घाटी संघर्ष पर आधारित है। फिल्म को अपूर्वा लखिया ने डायरेक्ट किया है। इसमें चित्रांगदा सिंह भी हैं। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


यह भी पढ़ें: 'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर की दूसरी फिल्म का टीजर रिलीज, 'मायासभा' में डरावने किरदार में नजर आएंगे जावेद जाफरी..
View Original Source