Aparna Yadav Instagram Photo Collection,जिस अपर्णा को अखिलेश यादव के भाई ने तलाक देने का कर दिया ऐलान, वो इंस्टा पर हमेशा सादे कपड़े पहनी आती हैं नजर - aparna yadav photos which shows her love for simplicity in attire amidst prateek yadav announcement to divorce her
Hindi NewsPhotosLifestyle PhotogalleryAparna Yadav Photos Which Shows Her Love For Simplicity In Attire Amidst Prateek Yadav Announcement To Divorce Herजिस अपर्णा को अखिलेश यादव के भाई ने तलाक देने का कर दिया ऐलान, वो इंस्टा पर हमेशा सादे कपड़े पहनी आती हैं नजरAuthored by: अक्षरा उपाध्याय |नवभारतटाइम्स.कॉम•19 Jan 2026, 2:17 pm
अखिलेश यादव के बिजनेसमैन भाई प्रतीक यादव ने 19 जनवरी को एक पोस्ट से सबको चौंका दिया। उन्होंने शादी के कई साल बाद अपनी पत्नी अपर्णा को तलाक देने का ऐलान कर दिया है। अपर्णा पर एक ओर फेम पाने के लालच के आरोप लगे हैं, तो दूसरी ओर ये नजर अंदाज करना मुश्किल है कि वो तस्वीरों में कितनी सादगी से खुद को कैरी करती हैं।
जिस अपर्णा को अखिलेश यादव के भाई ने तलाक देने का कर दिया ऐलान, वो इंस्टा पर हमेशा सादे कपड़े पहनी आती हैं नजर
अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा को तलाक देने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपर्णा पर परिवार को तोड़ने और बेहद मतलबी होने के आरोप लगाए हैं। प्रतीक ने पोस्ट में ये भी कहा है कि अपर्णा सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं और वो सिर्फ फेमस होना चाहती हैं। (सभी तस्वीरें insta: aparna.y)
मानसिक स्थिति सही नहीं
प्रतीक ने ये भी कहा कि उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं हैं। लेकिन उनकी पत्नी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने अपर्णा से शादी को बेहद बुरा नसीब करार दिया।
इंस्टा पर हमेशा दिखता है सादा रूप
वैसे अपर्णा की बात करें, तो उन्हें हमेशा ही इंस्टा फोटोज में बेहद सादे रूप में देखा जाता है। वो मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं।
हरी साड़ी में गाय के बछड़े को दिखाया दुलार
अब जैसे इसी तस्वीर को देख लीजिए। इसमें उन्हें हरी रंग की बेहद सिंपल साड़ी में गाय के बछड़े को दुलार करते देखा जा सकता है।
पूजा के लिए बेहद सादा रूप
घर में हुई पूजा के मौके पर भी अपर्णा ने सिंपल ग्रे सूट सेट और हरा लहरिया दुपट्टा डाला था। ऐसा रूप तो आमतौर पर सामान्य घरों की महिलाओं का ही दिखाई देता है।
जैकेट और लाल सूट लुक
इस तस्वीर में उन्हें सुर्ख लाल रंग के बूटी प्रिंट वाले सूट सेट और स्ट्राइप्ड नेहरू जैकेट में देखा जा सकता है। ये रंग उन पर काफी खिलकर आ रहा था।
चिकनकारी सूट में दिखा एलिगेंस
इस ग्रे कलर के कफ्तान स्लीव्स और चिकनकारी कढ़ाई से सजे सूट में अपर्णा यादव काफी एलिगेंट दिखाई दी थीं।
समारोह में पीली साड़ी में थीं पहुंचीं
एक समारोह में अपर्णा यादव ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी। इस लुक को भी उन्होंने बेहद सादगी से स्टाइल किया था। न कोई फैंसी जूलरी न मेकअप।
शॉल और साड़ी पहन मुलाकात
इस पिक में अपर्णा को शॉल ओढ़े और प्रिंटिड साड़ी पहन मुलाकात करते देखा जा सकता है। ये लुक भी बेहद सिंपल था, लेकिन बावजूद इसके वो काफी एलिगेंस लिए दिखी थीं।
बच्चे के लिए अच्छा और सेफ स्ट्रोलर खरीदने के टिप्स, 7 गलतियों से बचेंअगली गैलरी