Application For Rte Admission From February 2 - Noida News

Application For Rte Admission From February 2 - Noida News

इस बार तीन चरण में होगा एडमिशन, पोर्टल अपडेट न होने के कारण दो महीने लेट शुरू हुई प्रक्रिया और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 2026-27 के लिए निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीट पर दाखिला प्रक्रिया दो फरवरी से शुरू होंगे। पोर्टल अपडेट नहीं होने के कारण इस बार दो महीने लेट प्रकिया शुरू हुई है। कई नए नियमों को पोर्टल पर जोड़ा नहीं जा सका है। दो साल से प्रकिया एक दिसंबर से शुरू हो जाती थी जिसमें चार चरण होते थे। इस बार तीन ही चरण रहे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अभिभावकों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रकिया अपनाना पड़ेगा। आवेदन के बाद स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया ई-लॉटरी के जरिये होगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। विज्ञापन विज्ञापन
12 हजार सीट हैं आरक्षित
इस वर्ष आरटीई के तहत निजी स्कूलों में करीब 12 हजार सीटें आरक्षित की गई हैं। 1264 स्कूलों की यूडाइस पोर्टल से मैपिंग की गई है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार करीब चार हजार सीटें कम हो गई हैं। पिछले सत्र में 16,516 सीटें थीं।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
विभाग ने हेल्प डेस्क का गठन भी किया है। जनपद स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक व कंप्यूटर ऑपरेटर की टीम बनाई गई है। ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक एमआईएस की टीम है। यदि किसी भी अभिभावक को आवेदन करने में कोई दिक्कत आएगी तो वह इन्हें फोन कर सकेंगे। https://rte25.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये दस्तावेज है जरूरी
आय-प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, अभिभावक का निवास प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि।

पहला चरण : दो से 16 फरवरी के बीच आवेदन होगा और इसी दौरान बीएसए आवेदन पत्रों का सत्यापन और लॉक करेंगे। 18 फरवरी को लॉटरी निकलेगी और 20 फरवरी को सीट अलॉट होगी।
दूसरा चरण : 21 फरवरी से सात मार्च के बीच आवेदन करना होगा और बीएसए आवेदन पत्रों का सत्यापन और लॉक करेंगे। 9 मार्च को लॉटरी निकलेगी और 11 मार्च को सीट अलॉट होगी।
तीसरा चरण : 12 से 25 मार्च के बीच आवेदन करना होगा और बीएसए आवेदन पत्रों का सत्यापन और लॉक करेंगे। 27 मार्च को लॉटरी निकलेगी और 29 मार्च को सीट अलॉट होगी।
वर्जन
दो फरवरी से आरटीई के तहत आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। हेल्प डेस्क का भी गठन कर दिया गया है। किसी को कोई परेशानी हो तो वह बीएसए कार्यालय में संपर्क कर सकता है। - राहुल पंवार,बीएसए

View Original Source