बदायूं में बनेगा रिंग रोड:शहरवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति, यातायात होगा सुगम; डीपीआर बनाने की मिली मंजूरी - Approval Has Been Received For Preparing Dpr Of Ring Road In Budaun

बदायूं में बनेगा रिंग रोड:शहरवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति, यातायात होगा सुगम; डीपीआर बनाने की मिली मंजूरी - Approval Has Been Received For Preparing Dpr Of Ring Road In Budaun

विस्तार Follow Us

बदायूं के लिए बड़ी सौगात के रूप में रिंग रोड परियोजना की दिशा में कवायद शुरू हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शहर में प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण को डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने के लिए 1 करोड़ 6 लाख 15 हजार 365 रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे परियोजना को औपचारिक शुरुआत मिल गई है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह स्वीकृति एनएचएआई की परियोजना कार्यान्वयन इकाई (पीआईयू) द्वारा 13 जनवरी 2026 को जारी पत्र के माध्यम से दी गई है। इसके तहत मैसर्स मार्क टेक्नोक्रेट्स लिमिटेड (वॉयंट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ संयुक्त उपक्रम) को डीपीआर तैयार करने का कार्य सौंपा गया है। यह कार्य इटावा–फर्रुखाबाद–बरेली खंड से संबंधित मौजूदा परामर्श सेवाओं के दायरे में परिवर्तन (चेंज ऑफ स्कोप) के अंतर्गत कराया जाएगा। सक्षम प्राधिकारी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। विज्ञापन विज्ञापन

यातायात और विकास दोनों को मिलेगा लाभ
डीपीआर तैयार होने के बाद रिंग रोड के निर्माण का रास्ता साफ होगा, जिससे शहर के अंदर से गुजरने वाले भारी वाहनों का दबाव कम होगा। जाम, दुर्घटनाओं और प्रदूषण से राहत मिलेगी तथा उझानी रोड, बरेली रोड और मुरादाबाद रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारु होने की उम्मीद है। परियोजना से बदायूं के बाहरी क्षेत्रों में नए औद्योगिक, व्यावसायिक और आवासीय विकास को भी गति मिलेगी।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर की स्वीकृति से जारी हुआ पत्र
एनएचएआई के परियोजना निदेशक की स्वीकृति के बाद यह आदेश प्रबंधक (तकनीकी) सुजोत गुप्ता द्वारा जारी किया गया है। इसकी प्रतिलिपि एनएचएआई क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ एवं मुख्यालय नई दिल्ली को भी भेजी गई है।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने इस स्वीकृति के बारे में बुधवार को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शहर के समग्र विकास के लिए रिंग रोड अत्यंत आवश्यक है। एनएचएआई द्वारा डीपीआर के लिए वित्तीय मंजूरी मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। इससे शहर में जाम की समस्या से राहत मिलेगी और व्यापार, उद्योग तथा निवेश को नया आयाम मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जिले के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 

View Original Source