'भारतीय होने पर गर्व है', टिप्पणी पर विवाद के बाद एआर रहमान ने तोड़ी चुप्पी; कहा- दुख पहुंचाने का मकसद नहीं था - Ar Rahman Breaks Silence After Controversy On His Recent Comment Shares Post Says Never Wished To Cause Pain

'भारतीय होने पर गर्व है', टिप्पणी पर विवाद के बाद एआर रहमान ने तोड़ी चुप्पी; कहा- दुख पहुंचाने का मकसद नहीं था - Ar Rahman Breaks Silence After Controversy On His Recent Comment Shares Post Says Never Wished To Cause Pain

विस्तार Follow Us

ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे अवॉर्ड जीतने वाले दिग्गद संगीतकार एआर रहमान इन दिनों विवादों में हैं। दरअसल, बीते दिनों रहमान ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में कम काम करने की कुछ वजह बताईं। उन्होंने इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता बढ़ने जैसी बातें भी कहीं। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे वे सांप्रदायिक भावना को फिल्मी और संगीत की दुनिया पर हावी होता हुआ महसूस कर रहे हैं। इसका असर उन्हें अपने काम पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। उनकी इस टिप्पणी पर काफी विवाद हो रहा है। तमाम लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। इस बीच आज रविवार को एआर रहमान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

एआर रहमान ने क्या कहा?
एआर रहमान ने बीते दिनों बीबीसी एशियन को दिए इंटरव्यू में इंडस्ट्री पर यह टिप्पणी की थी। उन्होंने विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'छावा' को भी बांटने वाली फिल्म बताया था। अब जब टिप्पणी पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने आज रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वे कहते दिख रहे हैं कि किसी को ठेस पहुंचाना उनका इरादा नहीं था। उनकी बात को शायद गलत समझ लिया गया। उन्हें भारतीय होने पर गर्व है, जहां हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी है। विज्ञापन विज्ञापन
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by AR Rahman: Official Updates (@arrofficialupdates)


कहा- 'कभी-कभी इरादों को गलत समझ लिया जाता है'
ए आर रहमान का कहना है, 'मेरा मकसद कभी भी किसी को दर्द पहुंचाना या नफरत फैलाना नहीं था। मैं एक संगीतकार हूं और मेरा काम लोगों को जोड़ना है, ना कि बांटना। मैंने सिर्फ वही साझा किया, जो मैंने अनुभव किया है। मेरी फितरत में नफरत नहीं है और मैं हमेशा से ही एकता के पक्षधर रहा हूं'। उन्होंने आगे कहा कि इरादों को कभी-कभी गलत समझा जा सकता है, लेकिन उनका मकसद हमेशा संगीत के जरिए सेवा करना रहा है। एक्टर ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'संगीत, संस्कृति, आभार। हमेशा उस कला और जमीन की सेवा में हूं, जिसने मुझे बनाया'। 

क्यों विवादों में हैं एआर रहमान?: कंगना बोलीं- आप नफरत में अंधे हो गए; जावेद अख्तर बोले-ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ

'रामायण' का संगीत तैयार करने को बताया गर्व की बात
संगीतकार ने आगे कहा है, 'मैं खुद को बेहद खुशनसीब मानता हूं कि मैं भारतीय हूं, क्योंकि ये पहचान मुझे ऐसी जगह बनाने की शक्ति देती है, जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को महत्व दिया जाता है'। उन्होंने कहा कि उनकी संगीत यात्रा हमेशा ईमानदारी और उद्देश्य से जुड़ी रही है। उन्होंने वेव समिट में 'जला' की प्रस्तुति, नागालैंड के युवा संगीतकारों संग काम और बहुसांस्कृतिक वर्चुअल बैंड सीक्रेट माउंटेन का जिक्र किया। साथ ही, हैंस जिमर के साथ नितेश तिवारी की रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'रामायण' के लिए संगीत तैयार करने को गर्व और सम्मान की बात बताया। 

View Original Source