Ar Rahman Children,एआर रहमान की दो बेटियां, दोनों की अलग राह! पिता से कम होनहार नहीं बेटा, जानिए क्या करते हैं दामाद - ar rahman family ex wife saira banu daughter khatija raheema son ar ameen son in law riyasdeen shaik mohamed - News from bollywood News
एआर रहमान अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे। उनका जन्म एएस दिलीप कुमार के रूप में हुआ था, लेकिन 23 साल की उम्र में उन्होंने परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर लिया और इस्लाम अपनाकर अल्लाह रक्खा रहमान उर्फ एआर रहमान बन गए। 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने के अलावा दो एकेडमी अवॉर्ड, ग्रैमी, बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। उन्हें पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है। बीवी सायरा बानो से सेपरेशन हो चुका है और तीन बच्चों में से दो उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं, लेकिन एक ने अलग मुकाम हासिल किया है।
एआर रहमान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 1995 में सायरा बानो से शादी की। इनके तीन बच्चे हैं- खजीता, रहीमा और आमीन। शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और उनकी बीवी ने अपने रास्ते अलग कर लिए। दोनों ने नवंबर 2024 में सेपरेशन का ऐलान किया था।
सायरा बानो और एआर रहमान
एआर रहमान के लिए काम है सबकुछ!
एआर रहमान ने अपने संगीत से इतिहास रचा। 'रोजा', 'बॉम्बे', 'दिल से', 'ताल', 'स्वदेस', 'रंग दे बसंती' जैसी कई हिंदी फिल्मों के दिल छू लेने वाले गाने दिए। पर निजी जिंदगी में उनका दिल टूट गया। एआर रहमान के लिए म्यूजिक ही सबकुछ है, ये बात परिवार ने समझी। यहां तक कि अपने हनीमून के दौरान भी उन्होंने पत्नी सायरा को दूसरे कमरे में छोड़ दिया था।
हनीमून पर दूसरे कमरे में थे एआर रहमान
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान के बहनोई रहमान ने एक खुलासा किया था। वो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर एक्टर हैं। उन्होंने कहा था, 'मुझे याद है, जब उनकी शादी हुई थी, तो वह भाभी को हनीमून के लिए एक हिल स्टेशन पर ले गए थे। मैंने भाभी को रात में फोन किया, रात के 12 या 1 बजे होंगे... उन्होंने फोन उठाया, वह पहले से ही सो रही थीं। मैंने पूछा, 'रहमान कहां है?' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता'। वह दूसरे कमरे में थे, अपनी वीणा की प्रैक्टिस कर रहे थे... वह कुछ कंपोज़ कर रहे थे, वह ऐसे ही इंसान हैं।'
खतीजा रहमान के बारे में जानिए
View this post on Instagram
एआर रहमान की बेटी खतीजा
खैर। एआर रहमान और सायरा बानो की बेटी खतीजा रहमान की बात करें तो उनका जन्म 1995 में हुआ। वो अपने पिता की तरह म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं। उन्होंने 2010 में 'एनिथरन' फिल्म से डेब्यू किया था। उन्होंने पिता एआर रहमान और एसपी बालासुब्रमण्यम के साथ तमिल, तेलुगू और हिंदी में ट्रैक गाया था। तारीफ होने के बाद भी 7 साल ब्रेक लिया और पढ़ाई की। 2018 से फिर म्यूजिक में कमबैक किया। उन्होंने साल 2022 में Riyasdeen Riyan से शादी की थी।
एआर रहमान के दामाद कौन हैं?
View this post on Instagram
एआर रहमान के दामाद पेशे से ऑडियो/साउंड इंजीनियर हैं। वो लाइव शो, साउंड डिजाइन और मिक्सिंग जैसी चीजों पर काम करते हैं। उन्होंने अपने ससुर के साथ लाइव कॉन्सर्ट किया है।
एआर रहमान के बेटे आमीन
View this post on Instagram
उनका पूरा नाम एआर आमीन है। वो भी अपने पिता के नक्शेकदम पर हैं। 2003 में जन्में आमीन प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने 2015 में O Kadhal Kanmani से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसे उनके पिता ने कंपोज किया था। वो अपने पिता के साथ ग्लोबली लाइव शोज में भी परफॉर्म करते हैं।
अलग मुकाम बना रही हैं रहीमा
एआर रहमान के तीनों बच्चे
एआर रहमान की दूसरी बेटी रहीमा बॉलीवुड या म्यूजिक इंडस्ट्री से दूर हैं। वो अपना करियर हॉस्पिटैलिटी, एंट्रेप्रेन्योरशिप और इनोवेशन जैसी फील्ड में बना रही हैं। उन्होंने स्विट्जरलैंड से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली है। उन्होंने दुबई में बेकरी/कन्फेक्शनरी में डिप्लोमा भी किया है। वो फ्रीलांस इवेंट मैनेजर के तौर पर भी काम करती हैं।