विवाद के बीच एआर रहमान की बेटियों ने किया पिता का समर्थन, अपमान और आलोचना को लेकर कही ये बात - Ar Rahman Daughters Khatija And Raheema Defend Father Amid Backlash Over Communal Remark On Industry
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
दिग्गज संगीतकार एआर रहमान इन दिनों फिल्म व म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चाओं में हैं। रहमान ने कहा कि पिछले कुछ साल से बॉलीवुड में उन्हें कम काम मिलने के पीछे सांप्रदायिक कारण हो सकते हैं। भारी विरोध के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण जारी किया, लेकिन उनके बयान पर चर्चा अभी भी जारी है। इस बीच अब संगीतकार की बेटियों खतीजा और रहीमा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन मलयालम संगीतकार कैलाश मेनन की एक टिप्पणी को साझा किया है। इससे पूरे विवाद पर उनकी राय का पता चलता है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
असहमत हो, अपमान न करें
खतीजा और रहीमा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर कैलाश मेनन की रहमान के विवाद पर की गई पोस्ट को साझा किया है। अपनी पोस्ट में कैलाश मेनन ने ‘असहमत हों, अपमान न करें’ के शीर्षक से एक लंबा नोट साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘एआर रहमान को अपनी बात कहने के लिए दोषी ठहराने वाले लोग एक बुनियादी बात को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने अपने मन की बात कही। यह उनका अधिकार है। आप उनसे असहमत हो सकते हैं, लेकिन आप उन्हें अपने अनुभव व्यक्त करने की स्वतंत्रता से दूर नहीं कर सकते। एक विश्व स्तर पर सम्मानित कलाकार को अपमानजनक कहना, उनके धर्म पर सवाल उठाना, उनकी हालिया कंपोजिशन का मजाक उड़ाना और उनके जीवन के अनुभवों को विक्टिम कार्ड के रूप में पेश करना आलोचना नहीं है। यह राय के रूप में प्रस्तुत की गई एक नफरत भरी टिप्पणी है। आलोचना ठीक है, लेकिन बिना सम्मान के आक्रोश दिखाना उनके बारे में कम और हमारे बारे में ज्यादा बताता है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
खतीजा और रहीमा ने दी प्रतिक्रिया
कैलाश मेनन की इस पोस्ट को ही रहमान की दोनों बेटियों ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर साझा किया है। खतीजा रहमान ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए ताली बजाते हाथ, फायर, दिल और सौ प्रतिशत जैसे इमोजी का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट पर कमेंट भी किया। इसके अलावा उन्होंने अपने अकाउंट पर एक अलग पोस्ट भी किया है। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘हे ईश्वर मेरे उन दोस्तों को आशीर्वाद दें, जिन्होंने बिना किसी अपेक्षा के मेरा हालचाल पूछा। उनके इस प्यार को कई गुना लौटाएं और उनके हर काम में आशीर्वाद दें।’ रहमान की छोटी बेटी रहीमा ने भी कैलाश मेनन की पोस्ट को बिना कोई कैप्शन या कमेंट जोड़े अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।
यह खबर भी पढ़ेंः हिंदू धर्म में पैदा होने वाले दिलीप कुमार, कैसे बने एआर रहमान? बचपन में छूटा पिता का साथ; जानिए कैसा रहा जीवन
इसलिए शुरू हुआ विवाद
विवाद तब शुरू हुआ जब एआर रहमान ने फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलावों के बारे में बात की। उन्होंने फिल्म ‘छावा’ को बांटने वाली बताया। साथ ही कहा कि कुछ अनकहे सांप्रदायिक कारकों ने उन्हें कम अवसर मिलने में भूमिका निभाई। जबकि उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में म्यूजिक इंडस्ट्री में टैलेंटेड लोगों की बजाय बिना टैलेंटेड लोगों के हाथों में पावर है।