Are You Dead App:अकेले रहने वाले युवाओं के बीच क्यों वायरल हो रहा है यह अनोखा एप? जानें कैसे करता है काम - Are You Dead Demumu App China Viral Alone Living Youth And Elders Si Le Ma

Are You Dead App:अकेले रहने वाले युवाओं के बीच क्यों वायरल हो रहा है यह अनोखा एप? जानें कैसे करता है काम - Are You Dead Demumu App China Viral Alone Living Youth And Elders Si Le Ma

{"_id":"696652aee714ac0468018bad","slug":"are-you-dead-demumu-app-china-viral-alone-living-youth-and-elders-si-le-ma-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Are You Dead App: अकेले रहने वाले युवाओं के बीच क्यों वायरल हो रहा है यह अनोखा एप? जानें कैसे करता है काम","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}} Are You Dead App: अकेले रहने वाले युवाओं के बीच क्यों वायरल हो रहा है यह अनोखा एप? जानें कैसे करता है काम टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 13 Jan 2026 07:42 PM IST सार

Demumu App: अकेले रहने वाले युवाओं के बीच एक अनोखा एप तेजी से वायरल हो रहा है। यह एप हर दो दिन में यूजर की खैरियत पूछता है। अगर यूजर जवाब नहीं देता, तो यह तुरंत उनके परिवार या दोस्तों को अनहोनी की सूचना दे देता है।

विज्ञापन are you dead demumu app china viral alone living youth and elders si le ma 1 of 5 चीन में पॉपुलर हो रहा ये एप - फोटो : AI जनरेटेड Reactions

Link Copied

बड़े शहरों की चकाचौंध के बीच अकेले रहने वालों को हमेशा यह डर सताते रहता है कि अगर उन्हें कुछ हो गया, तो किसे पता चलेगा? इसी डर को दूर करने के लिए चीन में एक अजीबोगरीब नाम वाला एप (Are You Dead) इन दिनों सनसनी बना हुआ है। इस एप ने बड़े शहरों में लोगों के बीच बढ़ते अकेलेपन और सुरक्षा की चिंता को चर्चा में ला दिया है। loader

क्या है इस एप का कॉन्सेप्ट?
इस एप का काम करने का तरीका बहुत ही सरल लेकिन प्रभावी है। एप इस्तेमाल करने वाले यूजर को हर दो दिन में एक बार एप खोलकर एक बड़ा बटन दबाना होता है। यह बटन इस बात की पुष्टि करता है कि यूजर सुरक्षित और जिंदा है। अगर यूजर लगातार दो दिनों तक इस बटन को नहीं दबाता, तो एप यूजर द्वारा चुने गए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट (जैसे माता-पिता या दोस्त) को कॉल या मैसेज करके जानकारी देता है कि यूजर मुसीबत में हो सकता है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं are you dead demumu app china viral alone living youth and elders si le ma 2 of 5 अकेले रहने वालों का मददगार बना एप - फोटो : AI जनरेटेड अकेले रहने वालों का मददगार बना एप
चीन में अकेले रहने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक चीन में अकेले रहने वालों का आंकड़ा 20 करोड़ के पार पहुंच सकता है। ऐसे में इस एप को अकेले या परिवार से दूर रहने वालों के लिए काफी मददगार बताया जा रहा है। यह एप अकेले रहने वाले ऑफिस वर्कर्स, घर से दूर पढ़ने वाले छात्र, इंट्रोवर्ट्स (कम बोलने वाले) और डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। विज्ञापन विज्ञापन are you dead demumu app china viral alone living youth and elders si le ma 3 of 5 नाम पर हो रहा विवाद - फोटो : AI जनरेटेड काम का एप, लेकिन नाम पर हो रहा विवाद
इस एप का नाम चीन के मशहूर फूड डिलीवरी एप 'E-le-ma' (क्या आप भूखे हैं?) की तर्ज पर 'Si-le-ma' (क्या आप मर गए?) रखा गया है। हालांकि, कई लोग इस नाम को अशुभ मान रहे हैं। आलोचनाओं को देखते हुए एप बनाने वाली कंपनी मूनस्केप टेक्नोलॉजीज (Moonscape Technologies) अब इसका नाम बदलकर 'Are you ok?' या 'How are you?' रखने पर विचार कर रही है। are you dead demumu app china viral alone living youth and elders si le ma 4 of 5 तीन युवाओं की टीम ने की तैयार - फोटो : AI जनरेटेड महज 12,000 रुपये में बना यह एप
हैरानी की बात यह है कि इस सुपरहिट एप को 1995 के बाद जन्मे (Gen Z) तीन युवाओं की एक छोटी सी टीम ने झेंग्झौ शहर में बनाया है। इसे बनाने में मात्र 1,000 युआन (करीब 12,000 भारतीय रुपये) का खर्च आया था। आज यह चीन का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला पेड एप बन गया है और इसकी वैल्यूएशन अब लाखों में पहुंच चुकी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे 'Demumu' नाम से जाना जाता है और अमेरिका, सिंगापुर, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया और स्पेन जैसे देशों में टॉप पेड यूटिलिटी एप्स में शामिल हो चुकी है। एप को डाउनलोड करने की कीमत सिर्फ 8 युआन (करीब 1 डॉलर) है। विज्ञापन are you dead demumu app china viral alone living youth and elders si le ma 5 of 5 बुजुर्गों के भी आएगा एप - फोटो : AI जनरेटेड कंपनी बुजुर्गों के लिए लाएगी अलग वर्जन
युवाओं के बीच सफलता के बाद, अब कंपनी इस एप का एक खास वर्जन बुजुर्गों के लिए भी लाने वाली है। चीन की 20% से ज्यादा आबादी 60 साल से ऊपर की है, जिनमें से कई अकेले रहते हैं। कंपनी का कहना है कि वे समाज के उस वर्ग की मदद करना चाहते हैं जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live reports update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking updates from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source