Army Chief:भारत बनाएगा रॉकेट मिसाइल फोर्स, चीन-पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने की तैयारी; जानिए क्यों है ये खास - Army Chief General Upendra Dwivedi Share Plan Rocket Missile Force To Tackle China Pakistan Threat After Op Si
विस्तार Follow Us
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रॉकेट मिसाइल फोर्स की जरूरत पर बल दिया ताकि पाकिस्तान और चीन की चुनौती से निपटा जा सके। गौरतलब है कि पाकिस्तान और चीन के पास पहले से ही रॉकेट मिसाइल फोर्स मौजूद है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
संघर्ष का नतीजा बदलने की ताकत रखता है ये बल
रॉकेट मिसाइल फोर्स के तहत लंबी दूरी के रॉकेट और मिसाइलों को एक ही कमांड के तहत रखा जाएगा। इस फोर्स में पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर, प्रलय बैलेस्टिक मिसाइल और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को शामिल किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेना प्रमुख ने कहा कि आज के समय में रॉकेट और मिसाइलें एक साथ जुड़ चुके हैं क्योंकि दोनों ही एक खतरनाक और निर्णायक असर डालने में सक्षम हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना प्रमुख ने कहा, 'हम रॉकेट मिसाइल फोर्स बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि पाकिस्तान पहले ही एक रॉकेट मिसाइल फोर्स बना चुका है और चीन के पास भी ऐसी कमांड है। यह समय की जरूरत है कि हम भी ऐसे बल का गठन करें।'