Arrangements Are Being Made In Kanha Upvan - Gorakhpur News

Arrangements Are Being Made In Kanha Upvan - Gorakhpur News

गोरखपुर। शहर में सोमवार को गोवंश की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। नगर निगम ने कान्हा उपवन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
हालांकि, निगम के अधिकारियों ने वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी लेकिन एहतियात के तौर पर मौके पर व्यवस्थाएं मजबूत की जा रही हैं। नगर निगम की टीमें कान्हा उपवन में लगातार सफाई कार्य कर रही हैं। गोशाला परिसर और आसपास जमा कचरे को हटाया जा रहा है, ताकि स्वच्छ वातावरण बना रहे और किसी तरह की बीमारी न फैल सके। इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। गोवंश के लिए भूसे और पुआल की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, वहीं ठंड से बचाने के लिए तिरपाल और अन्य अस्थायी शेड भी लगाए जा रहे हैं। विज्ञापन विज्ञापन
निगम प्रशासन ने पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी है। पशु चिकित्सकों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी गोवंश के बीमार होने पर तत्काल इलाज किया जा सके। मंगलवार को महेवा कान्हा उपवन में काफी सख्ती रही। गेट बंद रहे, बाहरियों को प्रवेश नहीं मिला। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि सभी गोवंश सुरक्षित हैं और उनकी देखभाल में कोई कमी नहीं बरती जा रही है।

View Original Source