अफेयर की अफवाहों के बीच अभिषेक-अशनूर ने साथ बनाई रील, देखकर खुश हुए फैंस; बोले- आ गई अभिनूर की पहली रील - Ashnoor Kaur And Abhishek Bajaj First Reel Amid Linkup Rumours
विस्तार Follow Us
बिग बॉस 19 में में टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर और एक्टर अभिषेक बच्चन ने हिस्सा लिया था। शो में इनके बीच की केमिस्ट्री की काफी चर्चा रही। इनके लिंकअप की खबरें शो खत्म होने के बाद भी आती रहीं। इन्हीं अफवाहाें के बीच शुक्रवार को अशनूर और अभिषेक ने फैंस को सरप्राइज दिया। साथ में एक रील बनाकर शेयर की। इस रील पर फैंस ने भी खूब रिएक्शंस दिए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
साथ में अशनूर और अभिषेक ने किया डांस
टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर और एक्टर अभिषेक बजाज ने जो रील इंस्टाग्राम पर शेयर की, उसमें दोनों डांस कर रहे हैं। डांस के दौरान इनके बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है। दोनों की इस रील काे देखकर फैंस भी काफी खुश हैं। अभिषेक ने इस रील पर एक फनी कमेंट किया है। उन्होंने अशनूर को प्यार से ‘पिद्दी’ कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
फैंस को लिंकअप की खबरों पर हुआ यकीन
एक तरफ कुछ फैंस ने लिखा कि आखिरकार अभिनूर (अशनूर और अभिषेक) की रील उन्हें देखने को मिल ही गई। वहीं इस रील को देखकर कुछ फैंस को लिंकअप की खबरों पर यकीन सा होने लगता है। इसी तरह के मिक्स रिएक्शन फैंस ने एक्टर्स की इस रील पर दिए हैं।