Attempt To Snatch A Child In Broad Daylight In Dhanbad, Commotion At Bus Stand; Woman Taken Into Custody - Jharkhand News
विस्तार Follow Us
झारखंड में हाल के दिनों में बच्चा चोरी की घटनाओं से उपजे डर के बीच गुरुवार को धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक बस स्टैंड पर दिनदहाड़े एक गंभीर घटना सामने आई। यहां एक 9 वर्षीय बच्चे को उसकी मां से जबरन छीनने की कोशिश की गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
महिला ने खुद को बताया मां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक संदिग्ध महिला अचानक बच्चे को अपना बेटा बताकर उसकी असली मां से छीनने लगी। महिला भीड़ को गुमराह करते हुए खुद को बच्चे की मां बताती रही। इस दौरान दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई, जिसे देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों की सतर्कता से पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के साथ बच्चे को बाघमारा थाना ले आई। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। बच्चे की मां रेवती देवी के परिजन भी थाना पहुंचे। रेवती देवी ने अपने बेटे रियौन राज के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य कागजात पुलिस को सौंपे। दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस ने बच्चे को उसकी असली मां को सौंप दिया।
पढ़ें- Jharkhand News: कथित मारपीट मामले की जांच में ED कार्यालय पहुंची रांची पुलिस, राजनीतिक आरोपों के बीच बढ़ी हलचल
यात्रा के दौरान हुई घटना
रेवती देवी ने बताया कि उनका ससुराल जोड़ापोखर में है और वे अपने मायके बोकारो जिले के करमाटांड़ जा रही थीं। जोड़ापोखर से खानूडीह स्टेशन पहुंचने के बाद वे बाघमारा बस स्टैंड से ऑटो में बेटे के साथ सवार हुई थीं। इसी दौरान एक महिला उनके बेटे को जबरन ले जाने लगी और गाली-गलौज करते हुए धक्का देने लगी।
दहशत में बच्चा
9 वर्षीय रियौन राज ने बताया कि वह मां के साथ मामा घर जा रहा था, तभी एक महिला अचानक उसे जबरन ले जाने लगी। इस घटना से वह काफी डर गया था और रोने लगा। बाघमारा थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आवश्यक दस्तावेज मिलने के बाद बच्चे को मां को सौंप दिया गया है। संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वह विक्षिप्त प्रतीत हो रही है, इसलिए उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है और महिला की पहचान की कोशिश जारी है।