Auraiya:खेलते समय बाल्टी में गिरा डेढ़ साल का मासूम, मौत से मचा कोहराम - Auraiya: A One-and-a-half-year-old Child Dies After Falling Into A Bucket While Playing
विस्तार Follow Us
फफूंद थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक मासूम खेलते समय बाल्टी में सिर के बल गिर गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, वहां चिकित्सकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली। मासूम की मौत की खबर से परिजन बेहाल हो गए। जनपद हमीरपुर के थाना जरिया निवासी धर्म सिंह देवरपुर स्थित एक ईंट-भट्ठे पर ढुलाई का काम करते हैं। शनिवार को वह काम पर गए थे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
परिजन के अनुसार उनका डेढ़ साल का बच्चा शिवा वहीं झोपड़ी के बाहर खेल रहा था। झोपड़ी के बाहर पानी से भरी बाल्टी रखी हुई थी, बच्चा खेलते-खेलते बाल्टी तक पहुंच गया। खड़े होने के प्रयास में सिर के बल वह बाल्टी में गिर गया। परिजन बच्चे को बाहर निकालकर औरैया के जिला अस्पताल ले गए, वहां चिकित्सक ने उसे पहले सीपीआर दिया, पर उसके अंदर कोई हरकत नहीं हुई। इस पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी और शव लेकर वापस चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन