Auraiya:सराफा कारीगर की सिर कूंचकर हत्या, बाजार में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - Auraiya: Goldsmith Murdered By Crushing His Head, Panic Spreads In Market, Police Begin Investigation
औरैया के लेडीज मार्केट स्थित हलवाई खाने में बुधवार शाम पांच बजे एक सराफा कारीगर की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर की पहली मंजिल पर वारदात को अंजाम दिया। एसपी अभिषेक भारती और एएसपी आलोक मिश्रा कोतवाली के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वजनदार चीज से हत्या की आशंका जताई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को दो संदिग्ध दिखे हैं। पुलिस उनकी पहचान में जुटी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मूल रूप से कोलकाता के हुगली स्थित गांव श्रीरामपुर निवासी शहदुल्ला (35) बीते पांच साल से शहर के लेडीज मार्केट स्थित हलवाई खाने में परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। यहां वह सोने-चांदी के आभूषण बनाने का काम करता था। बुधवार शाम पांच बजे कोतवाली पुलिस को घर की पहली मंजिल पर कारीगर का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना पर कोतवाल राजकुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहां शहदुल्ला का शव जमीन पर पड़ा मिला। शव के पास से पुलिस ने खून से सना चाकू और लोहा निहाई (ठोस लोहा) बरामद की है। घटनास्थल पर खाना, तीन गिलास और शराब के क्वार्टर भी पड़े मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में पुलिस आशंका जता रही है कि कारीगर की हत्या किसी करीबी ने ही की है। पुलिस के अनुसार हत्या के पहले शराब पार्टी हुई। उधर, एसपी अभिषेक भारती मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात से बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा।
एक दिन पहले ही पत्नी व बच्चे को ट्रेन में बैठाने कानपुर गया था
कारीगर की हत्या के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहां मौजूद पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि कारीगर 13 जनवरी को पत्नी व बच्चे को कोलकाता छोड़ने के लिए कानपुर गया था। उन्हें ट्रेन में बैठाने के बाद बुधवार को वह लौट आया था। व्यापारियों के अनुसार किराये के मकान में जाते हुए सुबह 11 बजे कारीगर को देखा गया था। इसके बाद वह नीचे नहीं उतरा। हालांकि उसके जानने वाले कई लोग ऊपर जाते दिखाई दिए थे। वहीं शाम को पांच बजे के करीब सराफा कारोबारी संतोष का बेटा अमन कारीगर के यहां पहुंचा तो उसने खून से लथपथ पड़ा शव देखा। उसने ही लोगों को वारदात की जानकारी दी।
घर पहुंचने से पहले मिली पति की हत्या की सूचना
हत्या के बाद पुलिस ने कारीगर की पत्नी को सूचना दी। वह कोलकाता जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रही थी। जानकारी के बाद पत्नी व अन्य परिजन औरैया के लिए रवाना हो गए हैं।
घटनास्थल से चाकू और वजनदार लोहा मिला है। सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया जाएगा। - अभिषेक भारती, एसपी