Auto Sales:दिसंबर 2025 में कार बिक्री में रिकॉर्ड उछाल कैसे दर्ज हुआ? ऑटो सेक्टर को मिला बड़ा धक्का - Indian Carmakers Post Biggest Sales Jump Of 2025 In December On Tax Cuts Boost

Auto Sales:दिसंबर 2025 में कार बिक्री में रिकॉर्ड उछाल कैसे दर्ज हुआ? ऑटो सेक्टर को मिला बड़ा धक्का - Indian Carmakers Post Biggest Sales Jump Of 2025 In December On Tax Cuts Boost

विस्तार Follow Us

भारत में कार निर्माताओं की डीलरों को की गई बिक्री दिसंबर 2025 में तेजी से बढ़ी। उद्योग संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, यह 2025 का सबसे बड़ा मासिक उछाल रहा। इसकी प्रमुख वजह टैक्स कटौती से कई मॉडलों की कीमतों का किफायती होना और मांग में तेजी बताई गई है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दिसंबर में कुल कितनी कारें बिकीं?
उद्योग निकाय सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चर्रस (SIAM) (सियाम) के अनुसार: दिसंबर 2025 में कुल 3,99,216 यूनिट कारें डीलरों को भेजी गईं यह साल-दर-साल आधार पर 26.8% की बढ़ोतरी है पूरे 2025 में कार बिक्री करीब 5% बढ़ी 2024 में यह वृद्धि 4.2% रही थी
यह भी पढ़ें - Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के इन हिस्सों पर टोल 50% तक घटा, जानें अब कितना देना होगा विज्ञापन विज्ञापन

टैक्स कटौती ने मांग को कैसे बढ़ावा दिया?

सरकार द्वारा सितंबर में लागू की गई टैक्स कटौती का सीधा असर कार बिक्री पर दिखा। 1,500cc से ज्यादा इंजन वाली एसयूवी पर टैक्स 50% से घटाकर 40% छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% इस बदलाव से कई कारें पहले के मुकाबले सस्ती हुईं और खरीदारों की दिलचस्पी बढ़ी।

यह भी पढ़ें - Ceer EV: सऊदी अरब की पहली घरेलू ईवी क्यों है चर्चा में? जानें क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से इसका संबंध

त्योहारी सीजन का बिक्री पर क्या असर पड़ा?

अक्तूबर से दिसंबर की तिमाही में: कार डिस्पैच 21% बढ़कर रिकॉर्ड 12.8 लाख यूनिट तक पहुंच गया त्योहारी मौसम को बड़े ख़रीदारी फैसलों के लिए शुभ माना जाता है, जिसका फायदा ऑटो सेक्टर को मिला।

ब्रोकरेज हाउस अब आगे क्या अनुमान लगा रहे हैं?
मजबूत मांग को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म्स ने अपने अनुमान बढ़ाए हैं। नोमुरा और एलारा कैपिटल के मुताबिक, मार्च 2026 तक कार डिस्पैच में करीब 8% बढ़ोतरी की उम्मीद

यह भी पढ़ें - Night Driving Tips: रात में ड्राइविंग क्यों ज्यादा खतरनाक मानी जाती है? जानें रात की ड्राइव को सुरक्षित कैसे बनाएं

FY26 की शुरुआत में कंपनियों का रुख कैसा था?

वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत में कार निर्माताओं ने अपेक्षाकृत सतर्क अनुमान दिए थे। अनुमानित वृद्धि: 1% से 2% कारण: मांग में ठंडक बढ़ती प्रतिस्पर्धा यह अनुमान पिछले साल की 2% वृद्धि से कम था।

यह भी पढ़ें - Royal Enfield Goan Classic 350: नई रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

क्या वित्त वर्ष के अंत में रफ्तार बनी रह सकती है?

कंपनियों का कहना है कि: वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में नई लॉन्च की गई कारों को लेकर रुचि बनी हुई है इसी के दम पर बिक्री की गति बरकरार रहने की उम्मीद है

निष्कर्ष
टैक्स कटौती, त्योहारी मांग और नए मॉडलों की लॉन्चिंग ने दिसंबर 2025 में भारतीय कार बाजार को नई रफ्तार दी है। हालांकि साल की शुरुआत में आशंकाएं थीं, लेकिन ताज़ा आंकड़े संकेत देते हैं कि ऑटो सेक्टर फिलहाल मजबूत स्थिति में बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें - Electric Scooters: ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे हैं? जानें टॉप-5 विकल्प, कीमत और फीचर्स 

यह भी पढ़ें - Fuel Indicator: फ्यूल गेज का छोटा सा तीर कैसे बना ड्राइवरों का सबसे बड़ा सहारा? बड़ा दिलचस्प है किस्सा

View Original Source