Ayodhya:पूर्व सांसद विनय कटियार रामलला के दर्शन करने पहुंचे, आदि शंकराचार्य द्वार पर रोकना पड़ा काफिला - Vinay Katiyar Arrived To Visit Ram Lalla, But The Convoy Had To Stop At Adi Shankaracharya Gate.

Ayodhya:पूर्व सांसद विनय कटियार रामलला के दर्शन करने पहुंचे, आदि शंकराचार्य द्वार पर रोकना पड़ा काफिला - Vinay Katiyar Arrived To Visit Ram Lalla, But The Convoy Had To Stop At Adi Shankaracharya Gate.

विस्तार Follow Us

राम मंदिर आंदोलन के फायर ब्रांड नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार मकर संक्रांति पर्व के मौके पर बृहस्पतिवार को रामलला के दर्शन करने पहुंच गए। उनके काफिले को राम मंदिर के आद्य शंकराचार्य द्वार पर कुछ देर के लिए रुकना पड़ा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कहा गया कि उनके प्रोटोकाल का पास अभी उस जगह तक नहीं पहुंचा है। इसको लेकर कटियार के समर्थक नाराज हो उठे। थोड़ी देर बाद वाहनों की चेकिंग कर उनके वाहनों को जाने दिया गया। विज्ञापन विज्ञापन

इस बारे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों का कहना है कि विनय कटियार बिना किसी पूर्व सूचना के दर्शन करने के लिए पहुंच गए थे। इसलिए उन्हें कुछ समय के लिए प्रवेश द्वार पर रुकना पड़ा। जैसे ही ट्रस्ट को उनके आने की जानकारी मिली तो 10 मिनट के भीतर ही कटियार के काफिले को राम मंदिर में जाने दिया गया। समर्थकों के नाराजगी जैसी कोई बात सामने नहीं आई।

View Original Source