Ayush Badoni:'आयुष बदोनी का वनडे टीम में चयन अनुचित', श्रीकांत ने किस पर लगाया पक्षपात का आरोप? - Ayush Badoni’s Odi Selection Unfair? Kris Srikkanth Flags Favouritism
विस्तार Follow Us
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम चयन को लेकर विवाद गहरा गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आयुष बदोनी को टीम में शामिल किए जाने पर कड़ा एतराज जताते हुए चयन प्रक्रिया पर पक्षपात और असमान मानदंडों के आरोप लगाए हैं। उनका मानना है कि बदोनी के हालिया प्रदर्शन चयन के योग्य नहीं थे, फिर भी उन्हें टीम में जगह मिली।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सिलेक्शन पर सवाल उठाते हुए श्रीकांत ने कहा कि घरेलू और आईपीएल दोनों स्तरों पर बदोनी का हालिया प्रदर्शन वनडे टीम में शामिल होने लायक नहीं है। उनके शब्दों में, 'ऐसे प्रदर्शन के आधार पर चुना जाना बिल्कुल अनुचित है। इस तरह तो चयन का कोई पैमाना ही नहीं रह जाता।'
श्रीकांत ने दावा किया कि चयन में उपयोग किए जाने वाले मानदंड स्पष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'कुछ खिलाड़ियों से कहा जाता है कि रन बनाओ तभी मौका मिलेगा। लेकिन कुछ लोगों को बिना कुछ किए भी चुन लिया जाता है। यह डोमेस्टिक खिलाड़ियों के लिए गलत संदेश है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीकांत ने बदोनी के आईपीएल प्रभाव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'कोई मुझे उसका एक बड़ा मैच याद दिला दे? वह मैच अपने दम पर नहीं चला सकता।' उन्होंने बदोनी की हिटिंग क्षमता पर भी कटाक्ष किया, 'उसके पास वो पावर-हिटिंग नहीं है, वह अनोखे शॉट्स से चलता है, वनडे में ऐसा नहीं चलता।'
ऑल-राउंडर टैग पर सवालबदोनी को ऑल-राउंडर के रूप में देखने पर श्रीकांत और ज्यादा नाराज़ थे। उन्होंने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि किसी मैच में तीन विकेट ले लिए तो उसे ऑल-राउंडर बना दो? आईपीएल में कितनी बार उसे गेंदबाजी करते देखा है?' उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि ऑल-राउंडर चाहिए था तो अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी क्यों बाहर रहे।
ऋतुराज और अक्षर का उदाहरणश्रीकांत ने ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर रखने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, 'पिछली वनडे सीरीज में सेंचुरी बनाने के बावजूद ऋतुराज बाहर है। उसने कौन सा गुनाह किया?' उन्होंने पूछा कि अगर ऑल-राउंडर की जरूरत थी तो अक्षर पटेल को क्यों नहीं चुना गया।
पक्षपात का आरोपश्रीकांत ने अप्रत्यक्ष तौर पर आईपीएल कनेक्शन का जिक्र करते हुए कहा, 'वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलता था, वहां उसके मेंटर थे, इसलिए अब टीम में है। मुझे कोई और कारण नहीं दिखता।' उन्होंने चयन की मुश्किलों पर भी कहा, 'अब भारत की टीम में आने के लिए दरवाजा नहीं, दो ट्रक तोड़कर घुसना पड़ता है।'
टीम मैनेजमेंट का पक्षटीम मैनेजमेंट ने इस विवाद को नकारते हुए बदोनी को चुनने का कारण बताया। बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा, 'वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण बाहर हो गए, हम सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ नहीं उतर सकते थे।' उन्होंने यह भी कहा कि बदोनी चार-पांच ओवर डाल सकते हैं, जिससे टीम का संतुलन ठीक रहता है। कोटक ने बदोनी के व्हाइट-बॉल अनुभव और इंडिया-ए एक्सपोजर का भी हवाला दिया।