अंबिकापुर:बबलू मंडल की चाकू मारकर हत्या, एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया, फरार आरोपियों की तलाश - Bablu Mandal Murdered With A Knife A Young Woman Taken Into Police Custody Search Underway For Other Abscondi

अंबिकापुर:बबलू मंडल की चाकू मारकर हत्या, एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया, फरार आरोपियों की तलाश - Bablu Mandal Murdered With A Knife A Young Woman Taken Into Police Custody Search Underway For Other Abscondi

विस्तार Follow Us

अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक 48 वर्षीय व्यक्ति, बबलू मंडल, की चाकू मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवती को हिरासत में लिया है, जबकि दो अन्य युवक अभी भी फरार हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

घटना का विवरण और जांच
शनिवार सुबह गांधीनगर स्थित डेयरी फार्म के पास एक घर के सामने बबलू मंडल का शव मिला। वह सुभाषनगर वार्ड क्रमांक-2 के निवासी थे और शुक्रवार रात घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। फोरेंसिक जांच में मृतक के सीने में चाकू के गहरे घाव पाए गए, साथ ही गले पर भी चोट के निशान थे। सीएसपी राहुल बंसल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में देर रात दो युवक और एक युवती बबलू मंडल के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए और घटना के बाद वहां से जाते हुए भी कैद हुए। विज्ञापन विज्ञापन

संदिग्धों की पहचान और कार्रवाई
मृतक के बेटे दीपू मंडल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे तक उनके पिता घर के आसपास ही थे। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को बबलू मंडल का एक युवती और दो युवकों के साथ विवाद हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रही युवती की पहचान सोनिया के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोनिया आदतन नशेड़ी बताई जा रही है। घटना में शामिल दो अन्य युवक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

आपसी विवाद को माना जा रहा कारण
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद को ही हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। मृतक बबलू मंडल लोहे के स्क्रैप का व्यवसाय करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

View Original Source