गोरखपुर महोत्सव:'डीजे वाले बाबू' ने मचाया गदर, बजते ही झूमी गोरक्षनगरी- मंच पर बादशाह के स्वैग ने बांधे रखा - Badshah's Charisma At The Bollywood Night Of Gorakhpur Mahotsav, Gorakhpur Swayed To One Song After Another.
विस्तार Follow Us
गोरखपुर महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार की रात बॉलीवुड नाइट यादगार बन गई। मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह ने अपने सुपरहिट गानों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। ‘हाय गर्मी’ और ‘डीजे वाले बाबू’ गाने पर बादशाह ने दर्शकों को खूब झुमाया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मंगलवार की शाम ढलते ही महोत्सव स्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। बादशाह के लाइव शो को देखने के लिए न सिर्फ शहर बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में युवा और संगीत प्रेमी पहुंचे थे। रात करीब नौ बजे जैसे ही एलईडी स्क्रीन पर बादशाह की जिंदगी और संगीत सफर पर आधारित एक वीडियो चलना शुरू हुआ, दर्शकों का उत्साह और शोर तेज हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठीक 9:10 बजे जैसे ही ‘लड़की पागल है पागल है’ गाने की धुन के साथ बादशाह ने स्टेज पर एंट्री की, वैसे ही सर्द रात में जोश की लहर दौड़ गई। पूरा परिसर तालियों और नारों से गूंज उठा। स्टेज पर आते ही बादशाह ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पूछा, 'कैसन बा' इस पर हजारों की भीड़ ने एक सुर में जवाब दिया- 'ठीक बा'।

मंच पर रैपर बादशाह
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसके बाद उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर के लोगों के साथ पार्टी करने आए हैं और फिर अपने सुपरहिट गाने ‘प्रॉपर पटोला’ से माहौल पूरी तरह गर्म कर दिया। इसके बाद बादशाह और उनके साथी कलाकार बादल ने जैसे ही ‘वखरा स्वैग’ गाना शुरू किया, पूरी भीड़ अपनी जगह से उठकर झूमने लगी।
‘नाचे दिल्ली हिले है लंदन’ और ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल’ जैसे गानों पर दर्शकों ने सुर मिलाया। चारों तरफ मोबाइल फोन की रोशनी और वीडियो बनाते फैंस नजर आए, जो हर पल को कैमरे में कैद करना चाहते थे।
शो के दौरान जब बादशाह ने कहा- कुछ भोजपुरी हो जाए, तो पूरा मैदान हां...हां... के शोर से गूंज उठा। इसके बाद ‘सैयां ने देखा ऐसे मैं पानी-पानी हो गई’ गाने पर बादशाह के साथ-साथ दर्शक भी झूमने लगे। खासकर जेन-जी के युवाओं में बादशाह को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

रैपर बादशाह के गीतों पर झूमते
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एक समय बादशाह स्टेज से उतरकर दर्शकों के बीच पहुंच गए। मीडिया स्टेज के पास आकर जैसे ही उन्होंने गाना शुरू किया, पूरी भीड़ खड़ी होकर झूमने लगी। हालांकि सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें वापस स्टेज पर भेज दिया। इसके बाद ‘मोरनी बोले आधी रात में’ गाने ने फिर से जोश भर दिया, वहीं बादल ने ‘नैना दा क्या कसूर’ गाकर माहौल को और रोमांटिक बना दिया।
‘रातें फरेबी’, ‘बाकी बातें पीने बाद’, ‘रूप तेरा मस्ताना’ और ‘गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा’ जैसे गानों पर दर्शकों ने जमकर ठुमके लगाए। जैसे ही ‘हाय गर्मी’ की धुन बजी, सर्द रात में भी गर्माहट महसूस होने लगी। ‘लेट्स नाचो’, ‘डीजे वाले बाबू’, ‘कुड़ी सैटरडे सैटरडे’, ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और ‘तेनु काला चश्मा जचदा ए’ जैसे फेमस गानों के साथ बादशाह ने अपनी प्रस्तुति का शानदार समापन किया।