Baghpat:कार में सुलगते कोयले से भरा तसला रखकर सो गया 25 साल का ईंट प्लांट मालिक, सुबह शीशा तोड़कर निकाला शव - Baghpat: 25 Year Old Brick Plant Owner Slept After Keeping A Burning Fireplace In The Car, Death
विस्तार Follow Us
सोनीपत के बहालगढ़ स्थित प्लांट में बुधवार रात सुलगते हुए कोयले से भरा तसला कार में रखकर सोए ईंट प्लांट मालिक शाहरुख (25) निवासी निवाड़ा की दम घुटने से मौत हो गई। बृहस्पतिवार सुबह वह कार में मृत पड़ा मिला। वहां काम करने वाले मजदूरों ने वीडियो बनाते हुए कार का शीशा तोड़ा और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कार का शीशा तोड़कर निकाला शव।
- फोटो : अमर उजाला
निवाड़ा गांव निवासी शाहरुख का सोनीपत जिले के बहालगढ़ में इंटरलॉकिंग ईंट बनाने का प्लांट है। प्रधान हसरत ने बताया कि बुधवार शाम शाहरुख बहालगढ़ स्थित प्लांट पर गया था। रात करीब 11 बजे शाहरुख ने सुलगते हुए कोयले से भरा तसला कार के अंदर सीट पर रखा और शीशे बंद कर लिए। गाने चलाकर कार के अंदर ही सो गया। सुबह करीब सात बजे प्लांट पर काम करने वाले मजदूर नींद से जागे और उन्होंने शाहरुख को आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खिड़की खोलने का प्रयास किया तो कार भी अंदर से लॉक मिली। कार हिलाने के बाद भी शाहरुख में कोई हलचल नहीं होने पर मजदूरों ने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए कार का शीशा तोड़ा तो शाहरुख मृत अवस्था में पड़ा था। मजदूरों ने परिजनों को वीडियो भेजकर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद सोनीपत पुलिस को घटना की जानकारी दिए बिना ही परिवार वाले शव गांव ले आए और उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
शाहरुख की कार का शीशा तोड़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया कि कार का शीशा टूटने के बाद ही पता चला कि अंदर गाने भी बज रहे थे, उससे पहले बाहर गानों की आवाज भी नहीं आ रही थी। शाहरुख पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।
बंद जगहों पर अंगीठी न जलाएं : डॉ. विभाष
डिप्टी सीएमओ डॉ. विभाष राजपूत ने बताया कि बंद जगहों पर आग या कोयले जलाकर सोना, अंगीठी, हीटर आदि का प्रयोग जानलेवा साबित हो रहा है, जो ठीक नहीं है। सर्दी के मौसम में दम घुटने से मौत के मामले आते हैं। इसका कारण यह है कि अंगीठी व हीटर आदि से कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है, जो जहरीली होती है। इंसान की सोते हुए ही दम घुटने से मौत हो जाती है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। सोने से पहले अंगीठी या हीटर को बंद करना चाहिए।
ये भी देखें...
छात्र की हत्या: कक्षा नौ का छात्र, उम्र 14 साल..., पड़ोस की किशोरी ने फोन कर बुलाया; फिर आई मयंक की खबर