Bahraich:गांव में घुसा बाघ... दहशत में ग्रामीण, वन विभाग की टीम ने पकड़ने के लिए दो प्रशिक्षित हाथी मंगवाए - Bahraich: Tiger Enters Village... Villagers Panic, Forest Department Team Calls For Two Trained Elephants To C

Bahraich:गांव में घुसा बाघ... दहशत में ग्रामीण, वन विभाग की टीम ने पकड़ने के लिए दो प्रशिक्षित हाथी मंगवाए - Bahraich: Tiger Enters Village... Villagers Panic, Forest Department Team Calls For Two Trained Elephants To C

विस्तार Follow Us

बहराइच जिले के रामगांव इलाके में स्थित रेहुआ मंसूर ग्राम में एक बाघ के देखें जाने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद स्थानीय रेंजर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ड्रोन से तलाश के दौरान बाघ की झाड़ियों में बैठी फोटो भी कैद हुई है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

महसी तहसील के रामगांव इलाके में स्थित रेहुआ ग्राम में गुरुवार को खेत के किनारे एक बाघ को देख लोगों में दहशत फैल गई । सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है । विज्ञापन विज्ञापन

प्रभागीय वनाधिकारी सुन्दरेसा ने बताया कि ड्रोन में बाघ की तस्वीर कैद हुई है। जानवर को पकड़ने के लिए चारों तरफ जाल लगाने के साथ दुधवा टाइगर रिजर्व दो प्रशिक्षित हाथियों को मंगवाया गया है। जो शाम तक पहुंच जाएंगे। इन हाथियों की मदद से वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम बाघ को घेरकर ट्रैंकुलाइज करने का प्रयास करेगी।

मौके पर दुधवा टाइगर रिजर्व के वन्य चिकित्सक दयाशंकर, रेंज अधिकारी शाकिब अंसारी, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार समेत वन विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं। वन विभाग ने इलाके से सटे खुशलीपुरवा, भगईपुरवा, पासीनपुरवा, कहारनपुरवा, दुवेपुरवा और अकबरपुरवा ग्रामों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से खेतों में न जाने की अपील की है।

View Original Source