Banda:भेड़िए ने एक पशुबाड़े में घुसकर किया हमला, 20 भेड़ों की मौत - Banda: A Wolf Entered A Cattle Shed And Attacked The Animals, Killing 20 Shee

Banda:भेड़िए ने एक पशुबाड़े में घुसकर किया हमला, 20 भेड़ों की मौत - Banda: A Wolf Entered A Cattle Shed And Attacked The Animals, Killing 20 Shee

तहसील के चिल्ला थाना क्षेत्र में भेड़िए ने एक पशुबाड़े में घुसकर भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया। इस हमले में 20 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। चिल्ला थाना क्षेत्र के लौमर गांव के मजरा शादीपुर में राम सजीवन पाल ने अपने पशु बाड़े में लगभग 40 भेड़ों को रात में बांधा हुआ था। अचानक एक भेड़िए ने बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला बोल दिया। भेड़िए के अचानक और हिंसक हमले में 20 भेड़ों की मौत हो गई, वहीं 20 अन्य घायल हो गईं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

घटना की सूचना मिलते ही राम सजीवन पाल ने तत्काल थाना अध्यक्ष चिल्ला अनूप दुबे को सूचित किया। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष चिल्ला और पशु चिकित्सक डॉ. आशीष गुप्ता मय टीम मौके पर पहुंचे। घायल 20 भेड़ों का तत्काल उपचार शुरू किया गया। जबकि मृत 20 भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया। विज्ञापन विज्ञापन

राम सजीवन पाल ने बताया कि वह अपनी भेड़ों से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। बताया कि उन्होंने बाड़े के चारों ओर जाली लगाकर अपनी भेड़ों की सुरक्षा का प्रबंध किया था लेकिन जंगली भेड़िए ने उस सुरक्षा को भी भेद दिया।

View Original Source