Banda Accident:वाहन की रोशनी पड़ने पर बाइक पेड़ से टकराई, तीन की मौत - Banda Accident: Motorcycle Collides With A Tree, Three Died
सामने से आए अज्ञात वाहन की रोशनी पड़ने पर बाइक सवार तीन मित्र अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जानवर बांधने के खूंटा से टकराकर लगे शीशम के पेड़ से भिड़ गए। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। तीनों को पुलिस ने नरैनी सीएचसी पहुंचाया। वहां दो ने दम तोड़ दिया। तीसरे युवक को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां उसने देर रात दम तोड़ दिया। सभी मृतक चित्रकूट जिले के रसिन व ब्यूर गांव के रहने वाले थे। बाइक चालक हेलमेट लगाए था, उसके अंडकोष में चोट आने से उसकी मौत हुई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के ब्यूर गांव निवासी कैलाश ने बताया कि उसका भाई राजाबाबू (35) अपने गांव के ही मित्र अर्जुन (35) व रसिन गांव के धीरेंद्र उर्फ धीरू द्विवेदी (27) के साथ धीरेंद्र को उसके बुआ के घर छोड़ने के लिए रविवार की देर शाम निकले थे। रात करीब साढ़े नौ बजे बांदा फतेहगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के पास सामने से आए वाहन की रोशनी पड़ने पर बाइक चला रहे राजाबाबू बाइक का संतुलन संभाल नहीं सके और कल्याणपुर गांव के भूरा नामक व्यक्ति के घर के बाहर जानवरों को बांधने के लिए गड़े खूंटे से टकराकर आगे लगे शीशम के पेड़ से भिड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। कैलाश के मुताबिक, राजाबाबू हेलमेट पहने थे, उनके जांघ के पास अंडकोष में चोट आई थी। ग्रामीणों की सूचना पर फतेहगंज थाना इंस्पेक्टर रामकिशोर मौके पर पहुंचे और तीनों को नरैनी सीएचसी पहुंचाया। नरैनी सीएचसी में राजाबाबू और धीरेंद्र ने दम तोड़ दिया। उसके बाद घायल अर्जुन को डॉक्टरों ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां देर रात अर्जुन ने भी दम तोड़ दिया। एक साथ तीन मौतों से तीन परिवारों में कोहराम मच गया। कल्याणपुर गांव में रह रहीं राजाबाबू की बुआ के लड़के रामनरेश ने रात में ही राजाबाबू के परिजनों को सूचना दी। तब सभी के परिजनों को जानकारी हो सकी।