Banda Accident:बाइक सवार तीन लोगों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौत - Banda Accident: Roadways Bus Hit Three People Riding A Motorcycle; One Person Died
विस्तार Follow Us
चाचा-भतीजे समेत तीन बाइक सवारों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बाइक चालक भतीजे मोहित की मौत हो गई। जबकि चाचा व भतीजे की नाजुक हालत देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने था।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
फतेहगंज क्षेत्र के ग्राम जबरापुर के अंश कलेरिया पुरवा निवासी विमल (20) अपने भतीजे रोहित (17) व चित्रकूट के ग्राम भड़हाई निवासी साथी मोहित (18) के साथ भरतकूप मेला देखने गया था। बृहस्पतिवार की देर शाम तीनों बाइक सवार घर लौट रहे थे। तभी बांदा-प्रयागराज हाईवे पर बनियन पुरवा गांव के पास रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने लहूलुहान हालत में तीनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान बाइक चालक मोहित की मौत हो गई। विमल व रोहित को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मोहित के पिता कैलाश ने बताया कि सुबह मेला जाने की बात निकला था। वह पंचमुखी इंटर कालेज में कक्षा 12 का छात्र था। हादसे के बाद मां ललिता रो रोकर कर बेसुध हो गई। इस बाबत बदौसा थाना प्रभारी अजीत सिंह का कहना है कि रोडवेज बस की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है। इसके अलावा युवक व किशोर घायल हैं। रोडवेज बस के बारे में जानकारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन