Banda:तेरहवीं संस्कार से लौट रहे बाइक सवार क्रिकेट खिलाड़ी की पेड़ से टकराकर मौत - Banda: Cricketer Returning From A Funeral Ceremony Died After His Motorcycle Collided With A Tree
मामी की तेरहवीं संस्कार से लौट रहे बाइक सवार क्रिकेट खिलाड़ी की देर रात पेड़ से टकराकर मौत हो गई। सुबह होने पर राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के भभई गांव निवासी सुधीर सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई मोहित सिंह (33) बांदा के स्वराज कालोनी मोहल्ले में अपने निजी मकान में रहते थे। वह क्रिकेट खिलाड़ी भी थे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
स्टेडियम में मैच खेलते थे। मंगलवार को वह अपनी मामी के निधन में तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए सिजवाही गांव गए थे। वहां से देर रात वह बाइक से लौट रहे थे। तभी मटौंध थाना क्षेत्र के ग्योरा गांव के पास बाइक सामने से आए वाहन से बचने में पेड़ से टकरा गई। हादसे में मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद किसी को पता नहीं चल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को सुबह होने पर वहां से गुजरे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया कि मोहित पांच बहनों में एकलौता भाई था। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। घर में पत्नी काजल हैं। पिता स्व. प्रदीप सिंह का निधन हो चुका है। मां ऊषा सिंह हैं। मटौंध थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि पेड़ से टकराकर मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजन क्रिकेट खिलाड़ी बता रहे हैं। संभवत: वह हेलमेट नहीं लगाए थे।