Bangladesh Elections:बांग्लादेश में 22 जनवरी से चुनाव प्रचार शुरू, 12 फरवरी को वोटिंग; जानें पूरा शेड्यूल - Election Campaign In Bangladesh Will Start From Jan 22 Amidst Tight Security General Elections On 12 Feb
बांग्लादेश आम चुनावों की तैयारियों में जुट गया है। देश में चुनाव प्रचार 22 जनवरी से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगा। हालांकि अंतरिम सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग फरवरी 2026 में होने वाले राष्ट्रीय संसदीय चुनावों में हिस्सा नहीं ले सकेगी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
दरअसल, बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनाव होने जा रहे हैं, जो कि अगस्त 2024 में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद अवामी लीग सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद पहले चुनाव होंगे। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार संशोधित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक रिटर्निंग अधिकारियों के फैसलों के खिलाफ अपील का निपटारा 10 से 18 जनवरी के बीच किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। मतदाता 21 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित करेंगे और चुनावी चिन्ह आवंटित करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार चुनाव प्रचार 22 जनवरी से शुरू होगा और 10 फरवरी को सुबह 7:30 बजे तक चलेगा। मतदान 12 फरवरी को सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा।
खबर अपडेट की जा रही है...